PAK vs AFG Head To Head: वनडे विश्वकप 2023 में आज भिड़ंत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होगी. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आइए देखते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेट रिकॉर्ड क्या कहता है.
Trending Photos
PAK vs AFG Head To Head: वनडे विश्वकप 2023 में आज भिड़ंत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होगी. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाक टीम को इस मैच में जीत दर्ज करनी जरूरी है. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी दे चुकी है. भले सेमीफाइल की रेस में उसे न गिना जा रहा हो लेकिन अन्य टीमों का खेल बिगाड़ सकती है. आइए देखते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेट रिकॉर्ड क्या कहता है.
चेन्नई में होगी भिड़ंत
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच आज होने वाला मुकाबला एम.ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा. क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच को देख पाएंगे. इसके अलावा क्रिकेट फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर भी देख सकते हैं.
अंकतालिका में 5वें नंबर पर पाकिस्तान
अंकतालिका पर नजर डालें तो पाकिस्तान टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर कंगारू टीम चौथे स्थान पर जबकि पाक पांचवें नंबर पर है. वहीं अफगानिस्तान ने चार में से एक मुकाबला जीत है और वह 2 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर है.
उलटफेर कर चुकी है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान को कमजोर आंकने की गलती पाकिस्तान बिल्कुल नहीं करेगी. टीम मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 69 रनों से हरा चुकी है. दोनों टीमें आज चेन्नई के मैदान पर भिड़ेंगी. यहां की पिच स्पिनरों के मुफीद मानी जाती है. अफगानिस्तान के पर मुजीब और राशिद खान जैसे स्पिनर हैं जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
कैसा है हेट टू हेड रिकॉर्ड
वनडे में दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालें तो अफगानिस्तान पर पाकिस्तान भारी पड़ी है. दोनों टीमें कुल 7 बार आमने-सामने आई हैं और हर बार पाक टीम ने अफगानिस्तान को पटखनी दी है. वनडे विश्वकप में दोनों का सामना पिछले वर्ल्डकप में हुआ था, लो स्कोरिंग रोमांचक मैच को पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीता था.
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, रियाज हसन, अब्दुल रहमान, नजीबुल्लाह जादरान.
पाकिस्तान टीम
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, फखर ज़मान, आगा सलमान.