Parakram Diwas 2024 Wishes: सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अपनों को भेजें पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं, जोश भर देंगे ये विचार भेजें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2073819

Parakram Diwas 2024 Wishes: सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अपनों को भेजें पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं, जोश भर देंगे ये विचार भेजें

Happy Subhash Chandra Bose Jayanti: सुभाष चंद्र बोस की जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में भी मनाया जाता है. यह दिन उनके साहस और देशभक्ति को याद करने का दिन है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर बधाई के लिए भेजें ये संदेश

Parakram Diwas 2024 Wishes: सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अपनों को भेजें पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं, जोश भर देंगे ये विचार भेजें

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti: भारत के महान क्रांतिकारी, विभिन्न आंदोलनों के अगुआकार नेताजी की उपाधि पाने वाले सुभाष चंद्र बोस को सम्मान और उनके पराक्रम को सराहने के लिए हर साल 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस जयंती के रूप में मनाया जाता है.  नेताजी ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युवाओं में आजादी के लिए लड़ने का जज्बा पैदा किया.  नेताजी ने आजादी के लिए जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, चलो दिल्ली जैसे नारे दिए. आजादी के लिए उनके द्वारा किये गए संघर्ष को नमन करने के लिए उनकी जयंती को प्रतिवर्ष मनाया जाता जाता है. हम आपको कुछ संदेश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य प्रियजनों को भेज सकते हैं.

उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था सुभाष चंद्र बोस का जन्म 
सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था. वह एक महान स्वतंत्रता सेनानी और देशभक्त थे.  उन्होंने भारत की आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.लोग उन्हें प्यार से "नेताजी" के नाम से भी बुलाते थे. भारत सरकार द्वारा 2021 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयन्ती से पहले इस दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती कोट्स इन हिंदी (Subhash Chandra Bose Jayanti Parakram diwas 2024 Wishes Quotes  in Hindi)

"नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर आपको ढेरों शुभकामनाएं! 
उनके अद्वितीय योगदान को याद करते हुए, हमें गर्व है।"
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

"नेताजी की जयंती पर उनके महान संघर्ष,
और देशभक्ति की भावना को सलाम! 
हम सभी उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प करते हैं।"
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

देशभक्तों के खून में प्रेरणा बनकर आग लगाई है,
आजादी के खातिर ही नेताजी ने अपनी जान गवाई है.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है.
इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

अपने पराक्रम से एक ऐतिहासिक कहानी लिख दिया,
नेताजी ने देश के नाम अपनी जवानी लिख दिया.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

सुभाष चंद्र बोस वीर हैं, योगी हैं,
वह त्यागी हैं और संन्यासी हैं,
भारतीयों के दिलों में बसने वाले,
सबसे प्यारे भारतवासी हैं.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

अंग्रेजों की औकात दिखाने को ठानी थी,
इसलिए तो आजाद हिंद फौज बना डाली थी.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें.
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

"कोई भी राष्ट्र तब तक विकसित नहीं हो सकता 
जब तक उसकी महिलाएं विकसित न हों।" 
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती की बधाई नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना…
ये काफी नहीं है वतन के लिए, यादों को नहीं भुलाना…
जो कुर्बान हुए उनके लफ्जों को आगे बढ़ाना,
खुद के लिए नहीं जिन्दगी वतन के लिए लुटाना।
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर, उनके साहस और समर्पण को नमन करते हुए,
हम देशवासियों को एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ने का संकल्प करते हैं।"
Happy Subhash Chandra Bose Jayanti

Ayodhya ram mandir: घर पर कर रहे हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा? भूलकर भी न करें ये गलतियां वरना पूजा हो जाएगी बेकार
 

 

Trending news