GK Trending Questions: भारत की कई अलग और मुख्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कई प्रश्न बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. (GK Tricky Questions) जैसे- मुगल बादशाह शाहजहां का आखिरी पल कहां बीता? सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में जानेंगे. जानकारियों के साथ साथ तथ्यों को GK के इस कड़ी में हासिल कर पाते हैं.
Trending Photos
GK Questions in Hindi: सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं. ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के (Top GK Questions in Hindi) के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है. ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है. जनरल नॉलेज का सवाल है- मुगल बादशाह शाहजहां का आखिरी पल कहां बीता?
सवाल- मुगल बादशाह शाहजहां का आखिरी पल कहां बीता?
जवाब- मुसम्मन बुर्ज, यहीं से बादशाह शाहजहां पत्नी मुमताज की याद में बनवाए ताजमहल को निहाराता था.
सवाल- शाहजहां को किसने कौन से साल कैद में रखा?
जनाब- शाहजहां को उसके बेटे औरंगजेब ने आगरा किला (Agra Fort) में साल 1658 से 1666 तक बंदी बनाकर रखा था. शाहजहां मुसम्मन बुर्ज से बंदी काल में ताजमहल देखता था. जितना ऊपर की ओर मुसम्मन बुर्ज दिखता है उससे कहीं अधिक यह नीचे की ओर बनाया गया है.
सवाल- शाहजहां की शादी कब हुई?
जवाब- 1612 ईस्वी में शाहजहां की शादी आर्जूमंद बानो से हुई जिसे मुमताज़ महल की उपाधि मिली. तब शाहजहां मात्र 20 साल का था.
सवाल- कौन सा मुगल बादशाह हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहना करता था?
जवाब- मुगल बादशाह हुमायूं जो हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहना था. उसकी यह बात तब काफी चर्चा का विषय रही थी. दरअसल, बादशाह हुमायूं को ज्योतिष में दिलचस्पी थी, इस वजह से वह कपड़ों के रंगों और पहनावे पर विशेष ध्यान देता था.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, इंटरनेट, मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी पर आधारित है. यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए zeeupuk उत्तरदायी नहीं है.
और पढ़ें- GK Quiz: कैंचियों का शहर यूपी के किस शहर को कहते हैं?
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा पक्षी है जो साथी के मर जाने पर खुद को भी मार डालता है? उत्तर प्रदेश से गहरा नाता
और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त
और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव को कहते हैं किसानों का दोस्त?
और पढ़ें- GK Quiz: अमेरिका में 2 समोसे कितने रुपये में मिलते हैं?
और पढ़ें- GK Quiz: यूपी की कौन सी मिठाई देश की सबसे मंहगी मिठाई है?
और पढ़ें- GK Quiz: कौन सा जानवर भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सा जीव है जिसकी 8 आंखें होती हैं
और पढ़ें- GK Quiz: वो कौन सी गाय है जो समुंदर के अंदर रहती है? सबसे शरीफ जानवर
और पढ़ें- GK Quiz: किस जीव का खून पीले रंग का होता है?
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Interesting News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!