Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर दिग्गजों की प्रस्तुति से सजेगी अयोध्या, रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589282

Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर दिग्गजों की प्रस्तुति से सजेगी अयोध्या, रामलला का अभिषेक करेंगे सीएम योगी

Ayodhya News In Hindi: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में जनवरी का महीना उत्सवों से भरा हुआ है. कुंभ मेला के अलावा जनवरी में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ भी इस महीने पड़ रही है जिसके लिए सभी तरह की तैयारी तेजी से की जा रही है.

Ayodhya News

Ayodhya News: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पहला वर्षगांठ आने वाला है. मंदिर निर्माण का एक साल पूरे होने पर राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का भव्य रूप से आयोजन होने वाला है. जिसे लेकर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक पहले यानी रविवार को जानकारी दी थी. जिसके अनुसार 11 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रामलला का अभिषेक सुबह के समय 10 बजे किया जाएगा. 

सीएम योगी का संबोधन 
चंपत राय ने इस बारे में और आगे जानकारी दी कि अंगद टीला पर सीएम योगी आदित्यनाथ का दोपहर दो बजे जनता के लिए संबोधन होगा. यहां स्वाति मिश्र का गायन के साथ ही रामलीला का मंचन किया जाएगा और 250 महिलाओं के साथ सुंदर कांड का भी आयोजन किया जाएगा. अयोध्या नगर में भोपाल के 100 नवयुवक वाद्ययंत्र से कीर्तन करेंगे. 

दिग्गजों की प्रस्तुति 
राम जन्मभूमि मंदिर में ही ऊषा मंगेशकर का कार्यक्रम आयोजित होगा. 12 जनवरी को अनुराधा पौडवाल का गायन, कविता पौडवाल का गायन से लेकर मेश भाई ओझा का राम गुणगान व गीता मनीसी स्वामी ज्ञानानंद महराज का प्रवचन भी आयोजित किया जाएगा. इसके बाद कुमार विश्वास और फिर मालनी अवस्थी का सांस्कृतिक कार्यक्रम 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. 

सभी संतों को बुलाया गया
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक तीन दिवसीय श्रीराम राग-सेवा का कार्यक्रम किया जाएगा जोकि मंदिर परिसर में गर्भगृह के पास के मंडप होगा. जिसमें प्रभु श्रीराम की भक्ति के प्रति विनीत भाव से संगीत का आयोजन से लेकर नृत्य और वादन के द्वारा भगवान को सेवा प्रदान किए जाने का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सभी संतों को आमंत्रण दिया जाएगा. महोत्सव को ध्यान में रखते हुए प्रमुख चौराहों लता चौक, जन्मभूमि पथ से लेकर श्रृंगार हाट, राम की पैड़ी जैसी जगहों पर कीर्तन किए जाएंगे. 

साधु संतों से आग्रह 
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस बारे में और विस्तार से जानकारी दी जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ के लिए भी निकलेंगे. जिससे साधु संतों से ऐसा आग्रह किया गया है कि तीन दिन के कार्यक्रम में एक दिन लोग अयोध्या के लिए भी लोग पहुंचे और कार्यक्रम का हिस्सा बनें. ध्यान दें कि डॉ. आनन्दा शंकर जयन्त द्वारा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति के साथ पहले दिन का समापन होगा.

और पढ़ें- अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की छुट्टी, डिप्टी सीएम ने शिकायत पर लिया बड़ा फैसला 

Trending news