Makar Sankranti Wishes: मकर संक्रांति के मौके पर अगर आप भी अपनों को शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं.
Trending Photos
Makar Sankranti 2023 Wishes, Quotes: आज मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. यह हिंदुओं का प्रमुख पर्व होता है. संक्रांति पर ही सूर्य की दिशा बदलती है. पौष मास में जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, तब यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है. इसका धार्मिक के साथ ही भौगोलिक महत्व भी है. इस त्योहार पर लोग अपने घरों पर अलद-अलग तरह के पकवान बनाते हैं. अपनों के साथ मिलकर पतंग उड़ाते हैं और इस त्योहार को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. इस खास दिन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को मकर संक्रांति पर ये खास मैसेजेस भेज बधाई जरूर दें.
1. तन में मस्ती, मन में उमंग,
देखकर सबका अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाएंगे पतंग,
और भर लें आकाश में अपने रंग
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का पर्व
2. ऊंची पतंग और खुला आकाश,
संक्रांति पर छाए हर्षोल्लास।
Happy Makar Sankranti 2023
3. सपनों को लेकर मन में उड़ायेंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियां की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
4. 10. पतंग से भी ऊंची हो आपकी उड़ान
गुड़ से भी मीठा हो आपका जीवन
Happy Makar Sankranti 2023
5. काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
Happy Makar Sankranti 2023
6. मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया
पंजाबी, हिन्दू, मुस्लिम, सिख ईसाई सबने मिलकर मनाया,
गुड़ और तिल के पकवान को सबने खाया
बच्चों ने खूब पतंग को उड़ाया
Happy Makar Sankranti 2023
7. बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की
आपको wish किये बिन किसी
त्योहार की शुरुआत नहीं होती।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
8. मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार!
9. तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार!
10. दिल में है छाई मस्ती, मन में भरी है उमंग,
उड़ती हैं पतंगें रंग-बिरंगी, आसमान में छाया उत्तरायण का रंग.
उत्तरायण की शुभकामनाएं.
WATCH: इस मकर संक्रांति अपनी राशि अनुसार करेंगे ये दान तो बनेंगे धनवान