Happy Lohri 2024 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल, खुशी से झूम उठा है दिल, अपनों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाइयां, भेजें शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2055939

Happy Lohri 2024 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल, खुशी से झूम उठा है दिल, अपनों को दें लोहड़ी की लख-लख बधाइयां, भेजें शुभकामना संदेश

Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी के खास मौके पर आप अपने अपनों को एक से एक बधाई के संदेश भेज सकते हैं इसके लिए आइए देखें कुछ शायरी कुछ मैसेज.

Lohri 2024

Happy Lohri 2024 Wishes: लोहड़ी का पर्व देशभर में इस साल 14 जनवरी, 2024, दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस खास मौके पर आप अपने अपनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए।
नच नच के अज धरती हिलाइए। 
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए। 
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए। 
हैप्पी लोहड़ी ।।

न सोना चाहिए 
ना चांदी चाहिए 
लोहड़ी के त्यौहार में 
हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए 
हैप्पी लोहड़ी!

लोहड़ी की आग दुखों का कर दे विनाश
और उसकी रोशनी भरे जीवन में खुशियों का प्रकाश
लोहड़ी की शुभकामनाएं।

लोहड़ी आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
आप पर मेहरबान हो ऊपर वाला
चाँद भी करे आप पर ही उजाला

सूर्य को उसका तेज मुबारक 
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक 
हमारी तरफ से आपको 
लोहड़ी मुबारक!
हैप्पी लोहड़ी 2024!

भांगड़ा  गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ

लोहड़ी की आग में
दहन हो सारे गम
खुशियां आएं आप के जीवन में हरदम
Happy Lohri 2024

मीठे गुड़ में मिल गया तिल,
उड़ीं पतंग और खिल गया दिल,
आपके जीवन में आये हर दिन सुख और शांति,
विश यू अ हैप्पी लोहड़ी 2024।

जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो
वैसे-वैसे हमारे दुखों का अंत हो
लोहड़ी का प्रकाश
आपकी जिंदगी को प्रकाशमय कर दे
Happy Lohri 2024

और पढ़ें- Phulera Dooj 2024: कब मनाया जाएगा फुलेरा दूज? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि 

Trending news