PM Modi Salary: नरेंद्र मोदी की गिनती देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में होती है, उनके जुड़ी चीजों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इसमें उनकी सैलरी भी शामिल है. आइए जानते हैं पीएम मोदी को कितनी सैलरी मिलती है.
Trending Photos
PM Modi Salary: 17 सितंबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन है. राष्ट्रपति से लेकर तमाम दिग्गज हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. बीजेपी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है. नरेंद्र मोदी की गिनती देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में होती है, वह दूसरे ऐसे नेता है, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. उनके जुड़ी चीजों के बारे में हर कोई जानना चाहता है. इसमें उनकी सैलरी भी शामिल है. आइए जानते हैं पीएम मोदी को कितनी सैलरी मिलती है.
पीएम मोदी को कितनी सैलरी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर महीने 1 लाख 66 हजार रुपये सैलरी मिलती है. इसमें 50 हजार रुपये मूल वेतन, 45 हजार रुपये संसदीय भत्ता, 3000 रुपये व्यय भत्ता और 2000 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है. भत्तों और अन्य चीजों को हटा दें तो पीएम मोदी का मूल का वेतन 50 हजार रुपये है. इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं हैं, जो प्रधानमंत्री को मिलती हैं.
पीएम मोदी को अन्य लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजधानी दिल्ली में 7, लोक कल्याण मार्ग पर आवास मिला है. जिसकी गिनती सबसे अच्छे स्थानों में होती है. इसमें रहने के लिए कोई किराया या लागत नहीं लगती है. प्रधानमंत्री को अन्य खास फायदों मे एसपीजी सिक्योरिटी, सरकारी वाहनों और स्पेशल एयर इंडिया वन जैसे विमान की सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा पीएम मोदी मर्सिडीज-बेंज एस650 से यात्रा करते हैं. जो बुलेट प्रूफ है.
पीएम मोदी के पास कितनी संपत्ति?
लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है, इसमें चल और अचल संपत्ति और निवेश भी शामिल हैं. दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के पास कोई भूमि नहीं है. उनके पास 52 हजार 920 रुपये की नकदी है. हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उन पर कोई आपराधिक मामला नहीं है और न ही कोई सरकारी बकाया है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे होंगे NDA 3.0 सरकार के 100 दिन, यूपी को मिले तोहफे ही तोहफे
CM Yogi ने PM Modi को दी अनोखे अंदाज में बधाई,धामी से लेकर मायावती ने भी किया पोस्ट