AFG vs SL Probable Playing XI: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का 6वां मैच मंगलवार यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11.
Trending Photos
AFG vs SL Probable Playing XI: ग्रुप बी में शामिल अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का 6वां मैच मंगलवार यानी आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, वह सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेगी. जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. देखें दोनों टीमें किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं.
आज के मैच की डिटेल
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज का मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे आमने-सामने होंगी. अफगानिस्तान को आज के मैच में बड़े अंतर से जीत से दर्ज करनी होगी वरना उसके सुपर-4 में जाने का सपना टूट जाएगा. क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा डिज्नी+हॉटस्टार एप होगा.
AFG vs SL
तारीख - 5 सितंबर
समय - दोपहर 3 बजे से
वेन्यू - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
ब्रॉडकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग - डिज्नी+हॉटस्टार
अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान.
श्रीलंका संभावित प्लेइंग-11
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कसुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
श्रीलंका टीम
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा.
अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, रियाज हसन, इकराम अलीखिल, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी.