Shaking Legs : बैठे-बैठे पैर हिलाना अशुभ माना जाता है. क्या आपके मन में कभी सवाल आया कि लोग बैठे-बैठे पैर क्यों हिलाते हैं?. तो आइये जानते हैं इसके पीछे का साइंस.
Trending Photos
Shaking Legs : आप भी घर में बड़े बुजुर्गों को ये कहते हुए सुना होगा कि बैठे-बैठे पैर नहीं हिलाना चाहिए. बैठे-बैठे पैर हिलाना अशुभ माना जाता है. क्या आपके मन में कभी सवाल आया कि लोग बैठे-बैठे पैर क्यों हिलाते हैं?. तो आइये जानते हैं इसके पीछे का साइंस.
क्यों नहीं हिलाना चाहिए पैर
दरअसल, हर इंसान के शरीर की बनावट अलग होती है. इंसान के बॉडी लैंग्वेज को देखकर उसके बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है. इन्हीं में से बैठे-बैठे पैर हिलाना भी शामिल है. अधिकांश लोगों में बैठकर पैर हिलाने की आदत देखने को मिल जाएगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ लोगों में ज्यादा एनर्जी होती है और वह जब उस एनर्जी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो वह बैठे हुए पैर हिलाने लगते हैं.
खाली बैठने पर हिलाते हैं पैर
जानकारों का कहना है कि लोग पैर तभी हिलाते हैं जब वह खाली बैठे होते हैं, उनके पास कोई काम नहीं होता. वहीं, अगर उन्हें कोई काम दे दिया जाए भले ही वह कहीं बैठे हों, ऐसे में वह पैर हिलाना बंद कर देते हैं. इसीलिए विशेषज्ञ ऐसे लोगों को खुद को व्यस्त रहने की सलाह देते हैं.
तनाव और अवसाद में भी हिलाते हैं पैर
वहीं, कई बार लोग मीटिंग में बैठकर या फिर स्कूल में लैक्चर के दौरान भी पैर हिलाते हैं. जब वह इंसान मीटिंग या क्लास में बोर हो रहा होता है तो पैर हिलाने लगता है. ये आदत खराब है. वहीं, पैर हिलाने की आदत उन लोगों में भी देखी गई है जो किसी तरह के तनाव या अवसाद में होते हैं. ऐसे लोगों को अपने चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए. वहीं कुछ लोग रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम के शिकार हो जाते हैं. इसमें वह पैर हिलाने लगते हैं.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Watch: सैर पर निकले युवक पर सरेराह फायरिंग, सामने आया हमले का CCTV VIDEO