बृहस्पति अगले साल 14 मई 2025 की रात मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं.
वहीं, गुरु बृहस्पति के गोचर के करीब दो महीने बाद 26 जुलाई को सुबह मिथुन राशि में शुक्र ग्रह का गोचर होगा.
दोनों ग्रहों के मिलने से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. इसका लाभ कई राशियों को हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
गजलक्ष्मी राजयोग को ज्योतिष शास्त्र में सुख, समृद्धि, धन, यश वैभव आदि में उन्नति का प्रतीक माना जाता है.
मेष राशि के जातकों के लिए यह गजलक्ष्मी राजयोग लाभकारी हो सकता है. इस राशि के जातकों के आर्थिक तरक्की के रास्ते खुलेंगे. करियर में सफलता मिलेगी. बिजनेस में प्रॉफिट हो सकता है. निवेशकों को लाभ हो सकता है. किसी योजना पर काम कर रहे हैं तो उसमें सक्सेस मिल सकती है.
मिथुन राशि के लिए भी यह राजयोग शुभ साबित हो सकता है. इस राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. करियर में तरक्की के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ हो सकता है.
इस राशि के जातकों के धन लाभ के योग बनेंगे. मैरिड लाइफ खुशहाल होगी. नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन हो सकता है. कार्यस्थल पर सीनियर्स का साथ मिलेगा. सफलता के योग बनेंगे. यात्रा के योग बन रहे हैं.
व्यवसायिक जीवन में सक्सेस के योग बनेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आने वाला साल खुशियां लाने वाला है. करियर में तरक्की मिलेगी.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों / पंचांग/ प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.