Makar sankranti 2025 holiday: उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. मकर संक्रांति की भी छुट्टी होती है तो घर पर बच्चे और अभिभावक ये पर्व मनाएंगे. आइए जानते हैं कि मकर संक्राांति का पर्व किस तारीख को पड़ रहा है.
Trending Photos
Public Holiday: इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसका असर यूपी में भी नजर आ रहा है. स्कूल में विंटर वैकेशन चल रही हैं. स्कूल-कॉलेज के बच्चों से लेकर बड़ों तक की छुट्टी है. 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. यूपी सरकार ने 14 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस और मकर संक्राांति का अवकाश घोषित किया है. इस दिन स्कूल कॉलेज सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं पूर्व की भांति चलती रहेगी. यानी स्कूली बच्चों के अलावा भी लोग छुट्टी का आनंद ले सकेंगे.
सरकारी प्राइवेट सभी विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक बंद
यूपी में सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त, CBSE, ICSE व अन्य समस्त बोर्ड के हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक दिनांक 31 दिसम्बर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. शासन ने इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
क्यों मनाया जाता है मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस
मोहम्मद हजरत अली इस्लामिक महीने रजब के 13वें दिन पड़ता है.साल 2025 में यह 14 जनवरी को मनाया जाएगा. इस्लाम के चौथे खलीफा और शिया मुसलमान के मुताबिक पहले इमाम हजरत अली इब्ने अबुतालिब इस दुनिया में आए थे. यह वही तारीख है। इसलिए इस दिन इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहम्मद हजरत अली शाह का जन्मदिन मनाया जाता है। इनका जन्म मक्का काबा के पवित्र स्थान पर हुआ था। उत्तर प्रदेश इस दिन सार्वजनिक अवकाश रहता है। मस्जिदों को सजाया जाता है। नमाज अदा की जाती है। उनके योगदान को याद करने के लिए मुस्लिम परिवार के लोग इकट्ठा होते हैं।
14 जनवरी को मकर संक्रांति
वर्ष 2025 में मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. हिंदू धर्म में मकर संक्रांति पर्व का विशेष महत्व है. भारत के अलग-अलग राज्यों में इस पर्व को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. उत्तर भारत में इसे मकर संक्रांति के नाम से जानते हैं. अलग-अलग राज्यों में विभिन्न धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस पर्व को मनाया जाता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होता है. दूसरे शब्दों में इसे कहें तो सूर्य उत्तर की तरफ बढ़ता है. इस दिन से खरमास की समाप्ति होती है और लोग शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक जब सूर्य धनु राशि से निकालकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. उस दिन मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस दिन लोग गंगा, सरयू पवित्र नदियों में स्नान कर पूजा और दान पुण्य करते हैं.