Shardiya Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि 2024, नोट करें आरंभ की तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2422289

Shardiya Navratri 2024 Date: कब से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि 2024, नोट करें आरंभ की तिथि और घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

Shardiya Navratri 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri 2024) का त्योहार हर साल अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है.

 Shardiya Navratri 2024 kab hai

Shardiya Navratri 2024 Kab Hai: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि साल में चार बार आती हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि आती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुल्क प्रतिप्रदा से शुरू होती है और नवरात्रि के प्रथम दिन कलश स्थापना की जाती है. नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आइए जानते हैं साल 2024 में शारदीय नवरात्रि कब  से शुरू हो रही है और कलश घटस्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है.

शारदीय नवरात्रि 2024 कब से है?
हिंदू पंचांग के अनुसार 3 अक्‍टूबर 2024, गुरुवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंब है. समापन 11 अक्टूबर को होगा. इसके अगले दिन 12 अक्टूबर को विजयदशमी का पावन पर्व मनाया जाएगा.

घटस्‍थापना का मुहूर्त  
नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का मुहूर्त: 3 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.
घटस्‍थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

शारदीय नवरात्रि 2024 तिथि (Sharadiya Navratri 2024 date)
नवरात्रि का पहला दिन: मां शैलपुत्री – 3 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी की पूजा – 4 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का तीसरा दिन: मां चंद्रघंटा की पूजा – 5 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का चौथा दिन: मां कूष्मांडा की पूजा – 6 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का पांचवां दिन: मां स्कंदमाता की पूजा – 7 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का छठा दिन: मां कात्यायनी की पूजा – 8 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का सातवां दिन: मां कालरात्रि की पूजा – 9 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का आठवां दिन: मां सिद्धिदात्री की पूजा – 10 अक्टूबर 2024
नवरात्रि का नौवां दिन: मां महागौरी की पूजा – 11 अक्टूबर 2024
विजयदशमी: 12 अक्टूबर 2024, दुर्गा विसर्जन

मां दुर्गा की सवारी(Shardiya Navratri 2024 Maa Durga Sawari)
इस साल शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा पालकी में सवार होकर आएंगी. देवी पुराण में पालकी की सवारी को बहुत शुभ माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

Trending news