Sawan 2023: सावन के महीने में दाढ़ी बाल क्यों नहीं काटे जाते, कारण जानकार हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1758489

Sawan 2023: सावन के महीने में दाढ़ी बाल क्यों नहीं काटे जाते, कारण जानकार हो जाएंगे हैरान

According To Astrology: सावन के महीने में अनेक व्रत त्यौहार आते हैं. यह शिवजी का पवित्र महीना है. इस महीने खान पान की कई चीजों का त्याग करना जरूरी है, इसके साथ साथ जरूरी है दाढ़ी बाल न काटने के नियम का पालन करना, यहां जानें इसका कारण. 

 

sawan 2023

Sawan 2023: सावन के महीने में शिव की पूजा करने का लाख गुना अधिक फल मिलता है. इस महीने शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत पूजन करने के साथ-साथ कुछ कामें को करना वर्जित माना जाता है. जैसे मीट मास. हरी सब्जियां, बैंगन, मछली और दूध -दही का सेवन बिलकुल नहीं करना चाहिए, जितना संभव हो सात्विक भोजन करना चाहिए. शिव पूजन और रुद्राभिषेक का विशेष महत्त्व है इसलिए शिवजी का पूजन करना चाहिए.  इसके अलावा कुछ और नियम भी हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है. ऐसा ही नियम है दाढ़ी बाल न काटने का. इस मान्यता के पीछे का कारण यह है. 

सावन में बाल ना काटने का वैज्ञानिक कारण 
मान्यता है कि सावन में कुछ वर्जित कार्यों को नहीं करना चाहिए. इन कामों करने से नुकसान उठाना पद सकता है. हमारे सनातन धर्म की सभी मान्यताओं का वैज्ञानिक आधार है.  ऐसा ही मान्यता है सावन में दाढ़ी या बाल काटने से जुडी हुई.. किसी भी मान्यता की शुरुआत उस समय की परिस्थितियों के अनुसार होता है. पुराने समय में दाढ़ी या बाल काटने के जिन उपकरण का इस्तेमाल होता था वह लोहे की तेज धार से बने होते थे. उस समय बिजली का साधन नहीं था, ऐसे में घाव लगने का डर होता था और  बारिश के कारण इसमें मवाद और संक्रमण की आशंका रहती थी. धूप की कमी के कारण  इस महीने घाव देर से भरते हैं.  इसलिए सर या चेहरे को जख्म से बचाने के लिए सावन में बाल और दाढ़ी काटने की मनाही थी. 

ये भी पढ़ेंAccording To Vastu Shastra: घर में इन पांच पौधों को लगाने से भागेंगे मच्छर, सही दिशा का रखें ध्यान

 

सावन में इन बातों का भी रखें ध्यान 
सावन में नाखून काटना व शरीर पर तेल मालिश करने के लिए भी मना किया जाता है . ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रह दोष लगता है. सावन  का पवित्र महीना तपस्या और भक्ति का महीना है इसलिए जीवन में विलासिता वाली चीजों से दूर रहना चाहिए. इस महीने तामसिक भोजन से दूर रहे और शिवजी को जल जरूर चढ़ाएं. घर में रुद्राभषेक करवाएं.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

 

Trending news