Pitra Dosh ke Upay : कई बार आप अनजाने में पितृदोष का शिकार हो जाते हैं, वह भी तब जब मृतकों की वस्तुओं का उपयोग कर रहे होते हैं.
Trending Photos
Astro Tips for Pitra Dosh : सनातन में पितरों की देवी देवताओं जैसी अहमियत है. अमावस्या के दिन पितरों को याद कर उनके निमित्त श्रद्धा और तर्पण किया जाता है. पितरों की पूजा अर्चना पूरे विधि-विधान से होती है. इससे पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है. लेकिन कई बार लोगों द्वारा की गई कुछ गलतियों से पितरों का अपमान हो जाता है. इससे पितृदोष का खतरा रहता है.
कहा जाता है कि किसी भी मृतक इंसान की चीजों का इस्तेमाल उनके जाने के बाद नहीं किया जाना चाहिए। हालांकि कुछ लोग तो ऐसा नहीं करते हैं लेकिन जो करते हैं वह पितृ दोष का शिकार हो जाते हैं। जी हां, मृतक व्यक्ति के सामानों का इस्तेमाल करने से पितृ दोष लग सकता हैं। पितृ दोष को सबसे खतरनाक माना जाता है। ज्योतिषों की माने तो कालसर्प दोष के बाद अगर कोई दोष सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है तो वह है पितृ दोष. ये श्राप की तरह काम करता है.
गहनों का न करें इस्तेमाल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मृतक व्यक्ति के गहने जेवर और आभूषण का इस्तेमाल भूल कर भी नहीं किया जाना चाहिए. हर व्यक्ति को अपने गहनों से बहुत अधिक लगाव होता है. ऐसे में उनके मरने के बाद भी उनका लगाव इन चीजों से नहीं हटाता. ऐसे में यदि उनके प्रिय गहने और आभूषण का उपयोग कोई करता है तो वह पितृ दोष का शिकार हो सकता है. उसके जीवन में काफी ज्यादा परेशानियां आ सकती है.
कपड़ों का इस्तेमाल
मृतक व्यक्ति के कपड़ों का उपयोग बिल्कुल न करें. कपड़ों से भी सभी को लगाव होता है. ऐसे में अगर कोई उनके कपड़ों का उपयोग उनके मरने के बाद करता है तो इससे भी पितृ दोष का शिकार हो सकते हैं. दरअसल पितरों को मोक्ष मिले इसके लिए जरूरी है कि उनका मोह छुट जाए. ऐसे में उनके कपड़ों का दान करना अच्छा रहेगा.
WATCH:Horoscope: बगैर कुंडली के जानें कौन सा ग्रह कर रहा है आपको परेशान, ये ज्योतिषीय उपाय दूर करेगा सारे कष्ट
घड़ी का भी उपयोग न करें
कुछ लोग महंगी वस्तु होने की वजह से घड़ी का उपयोग करते हैं. मृतकों की घड़ी का इस्तेमाल भी कभी नहीं करना चाहिए. अच्छा होगा कि इसे भी दान कर दें.
घड़ी का इस्तेमाल करने से सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मक में बदल जाती है और अच्छा चल रहा समय बुरा बन जाता है. ये जीवन में दिक्कत खड़ी कर देता है. जातकों को इससे बुरे सपने आते हैं. इतना ही नहीं आपको डर भी लग सकता है. इसलिए आप घड़ी दान करें दें. आप चाहें तो रिश्तेदारी में आने वाले जरूरतमंदों को इसे दान कर दें.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.