Janmashtami 2023 Date: . हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है. आइए जानते हैं कि इस साल जन्माष्टमी का त्योहार कब मनाया जाएगा, और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
Trending Photos
Janmashtami 2023 Date: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. देशभर में इस दिन उत्सव होते हैं. मथुरा और वृंदावन में तो इसे खास तौर पर मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि में मथुरा में कृष्ण का जन्म हुआ था. इस दिन भक्त व्रत भी रखते हैं, मान्यता है कि इससे उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है. आइए जानते हैं कि इस साल जन्माष्टमी का त्योहार कब मनाया जाएगा, और इसका शुभ मुहूर्त क्या है.
कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी (Janmashtami 2023 Date)
जन्माष्टमी का त्योहार किस तारीख को मनाया जाएगा, इसको लेकर भक्तों के मन में असमंजस की स्थिति है क्योंकि इस साल भी जन्माष्टमी दो दिन पड़ रही है. हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल 6 सितंबर और 7 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी है. ऐसा ही बीते साल 2022 में भी था.जब दिन जन्माष्टमी हुई थी. पंचांग के अनुसार स्मार्त संप्रदाय और वैष्णव संप्रदाय के लोग अलग-अलग दिन त्योहार मनाएंगे.
जन्माष्टमी 2023 का क्या है मुहूर्त (Janmashtami 2023 Muhurat)
बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी तिथि 06 सितंबर 2023 को दोपहर 03 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी जो 07 सितंबर 2023 को शाम 04 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. रोहिणी नक्षत्र की शुरुआत 06 सितंबर 2023 सुबह 09 बजकर 20 मिनट पर होगी जो 07 सितंबर 2023, सुबह 10:25 तक रहेगा. मध्यरात्रि पूजा का समय रात 12 बजकर 02 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
जन्माष्टमी पर कान्हा की पूजा-विधि
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर आप कान्हा जी का लड्डू गोपाल का पंचामृत से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया जाता है. इसके साथ ही उनके प्रिय माखन मिश्री का भोग लगाया जाता है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करने से संतान सुख मिलता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.