Budhwar Ke Upay: कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति तो हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ, जरूर मिलेगा लाभ!
Advertisement

Budhwar Ke Upay: कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति तो हर बुधवार करें ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ, जरूर मिलेगा लाभ!

Budhwar Ke Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है. गणेश जी की पूजा में विशेष मंत्रों के जाप से बाधाएं दूर होती हैं. अगर आप भी कर्ज के बोझ तले दबे हैं, तो आज एक स्तोत्र का पाठ कर इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay: आज 30 अगस्त, दिन बुधवार है. हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) को समर्पित होता है. इस दिन प्रथम पूज्य गणपति की विधिपूर्वक पूजा की जाती है. गणेश जी के विघ्नहर्ता, लंबोदर, एकदंत समेत कई नाम हैं. मान्यता है कि अगर गणेश जी अपने भक्त से प्रसन्न हो जाएं, तो उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. विघ्नहर्ता उनके सारे विघ्न दूर कर देते हैं. जो भक्त ऋण से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें बुधवार को ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. मान्यता है कि इससे व्यक्ति को कर्ज चुकाने में आसानी होती है. इसके साथ ही धन अर्जित करने के अन्य कई साधन भी निकल आते हैं. 

ऋणहर्ता गणपति स्तोत्र 

॥ ध्यान ॥
ॐ सिन्दूर-वर्णं द्वि-भुजं गणेशं लम्बोदरं पद्म-दले निविष्टम् ।
ब्रह्मादि-देवैः परि-सेव्यमानं सिद्धैर्युतं तं प्रणामि देवम् ॥

॥ मूल-पाठ ॥
सृष्ट्यादौ ब्रह्मणा सम्यक् पूजित: फल-सिद्धए ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

त्रिपुरस्य वधात् पूर्वं शम्भुना सम्यगर्चित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

हिरण्य-कश्यप्वादीनां वधार्थे विष्णुनार्चित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

महिषस्य वधे देव्या गण-नाथ: प्रपुजित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

तारकस्य वधात् पूर्वं कुमारेण प्रपूजित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

भास्करेण गणेशो हि पूजितश्छवि-सिद्धए ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

शशिना कान्ति-वृद्धयर्थं पूजितो गण-नायक: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

पालनाय च तपसां विश्वामित्रेण पूजित: ।
सदैव पार्वती-पुत्र: ऋण-नाशं करोतु मे ॥

इदं त्वृण-हर-स्तोत्रं तीव्र-दारिद्र्य-नाशनं,
एक-वारं पठेन्नित्यं वर्षमेकं सामहित: ।
दारिद्र्यं दारुणं त्यक्त्वा कुबेर-समतां व्रजेत् ॥

बुधवार को इन मंत्रों का करें जाप

1. 'ॐ ऐं ह्वीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे'

2. 'ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।'

3. ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति. करो दूर क्लेश ।।

4. 'इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः'

5. 'ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा'

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Mohini Vashikaran Mantra: मोहिनी वशीकरण मन्त्र से वश में रहेगा पसंदीदा इंसान, बीच से हट जाएगा कोई तीसरा

WATCH: बहन ने लगावाई QR CODE वाली मेहंदी, रक्षाबंधन पर भाई से पैसे लेने का स्मार्ट तरीका हुआ वायरल

Trending news