Vastu Tips for Home: घर का मुख्य द्वार धार्मिक व वास्तु शास्त्र के मुताबिक काफी महत्वपूर्ण होता है. इससे जुड़ी एक गलती भी इंसान को महंगी पड़ सकती है. आसान शब्दों में कहें तो इंसान को कभी भी मेन गेट से जुड़ी को गलती नहीं करनी चाहिए. क्योंकि अगर किसी घर में ये गलती लगातार हो रही है तो वहां की बरकत खत्म हो जाती है और पूरा परिवार परेशान तो होता ही है. साथ ही साथ कर्ज में डूब जाता है.
वास्तु के अनुसार, जिस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए, वो ये है कि आपके घर का मुख्य द्वार बड़ा होना चाहिए, वह भव्य होना चाहिए. दरवाजे के कोने में कहीं हम काले रंग का कुछ नजरबट्टू रख सकते हैं.
वास्तु के मुताबिक, घर के दरवाजे की दिशा हमेशा उत्तर, पूर्व और पश्चिम की ओर होनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती. दरवाजे के रंग को काला कभी भी नहीं करना चाहिए. दरवाजा खोलते और बंद करते समय आवाज न हो इसका भी ध्यान रखें.
वास्तु के मुताबिक, घर के मेन गेट पर गणेश जी की मूर्ति नहीं लगाना चाहिए. गणेश जी की मूर्ति घर के बाहर लगाने वाले घरों में 1 से डेढ़ साल में गृह क्लेश जैसी स्थिति बन जाती है. इतना ही नहीं, कई बार तो पुलिस के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं.
घर के मुख्य द्वार पर कभी भी शाम के वक्त अंधेरा नहीं होना चाहिए. हमेशा रोशनी का इंतजाम करके रखना चाहिए. घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा होने से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. घर में वास्तु दोष हो सकता है.
घर में वास्तु दोष होने के बाद परेशानी शुरू होने लगती हैं. पूरे परिवार पर संकट के बादल मंडराने लगते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर मेन गेट से जुड़ी कोई गलती हो रही है तो उस घर में सुख-शांति नहीं रहती.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर आपके घर में भी ये गलती हो रही है तो उसे तुरंत सुधार लेना चाहिए. क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं और धन आते-आते रह जाता है.
वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर के मुख्य द्वार की हालत एकदम ठीक होनी चाहिए. कहीं से भी मुख्य द्वार टूटा-फूटा या खराब नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा कुछ भी मुख्य द्वार पर होता है तो इसका नकारात्मक असर पड़ता है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ या खराब रहता है तो घर में आर्थिक परेशानियां आने लगती हैं. जिससे घर की सुख-शांति धीरे-धीरे खत्म होने लगती है और परिवार परेशान रहने लगता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र और सामान्य मान्यताओं/जानकारियों पर आधारित है. ZeeUPUK किसी भी तरह की मान्यता औ धारणा की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.