15 अगस्त को देश हर साल स्वतंत्रता दिवस मनाता है. आजादी के लिए लंबा संघर्ष करने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को बिट्रिश हुकूमत से आजादी मिली थी.
इस दिन को आजादी का जश्न मनाने के साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के लिए भी याद किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
लेकिन कुछ लोगों को कंफ्यूजन है कि इस साल देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 78वां. अगर आपको भी संशय है तो चलिए इसे दूर करते हैं.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब लोगों के मन में इसको लेकर सवाल उठते हैं, हर साल ही लोगों में इसको लेकर कंफ्यूजन रहता है.
इसके पीछ वजह यह है कि इसकी गिनती कब से की जाए, 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली. इस ऐतिहासिक दिन के बाद से 15 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस तरह यह आजादी की 77वीं वर्षगांठ है.
अगर आजादी की वास्तविक तारीख ( 15 अगस्त 1947) से गिनती करें तो इसका मतलब यह है कि 1947 को भारत की आजादी के पहले वर्ष और पहले स्वतंत्रता दिवस के रूप में याद किया जाएगा. यानी की देश 2024 में अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.
बता दें कि इस साल भारत 15 अगस्त 2024 को आजादी के 77 वर्ष पूरे करेगा और 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लालकिले की प्राचीर से झंडा फहराते हैं. स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस माने रहे देश के लिए इस बार की थीम विकसित भारत (Developed India) तय की गई है. पिछले साल की थीम 'नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट' थी.