सेना में अफसर बनने सपना होगा पूरा, आर्मी-नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2020430

सेना में अफसर बनने सपना होगा पूरा, आर्मी-नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्ती

UPSC NDA NA Notification 2024 : यूपीएससी ने NDA में 400 और CDS में 457 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने की इच्‍छा रखने वाले 12वीं पास युवा आधिकारिक वेबसाइट पर upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

सेना में अफसर बनने सपना होगा पूरा, आर्मी-नेवी और एयरफोर्स में बंपर भर्ती

UPSC NDA NA Notification 2024 : सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपीएससी ने एनडीए एनए परीक्षा-1 2024 और सीडीएस परीक्षा-1 2024 का नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. 12वीं पास युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज 20 दिसंबर से शुरू हो गई. 

800 से ज्‍यादा पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन  
यूपीएससी ने NDA में 400 और CDS में 457 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने की इच्‍छा रखने वाले 12वीं पास युवा आधिकारिक वेबसाइट पर upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्‍यर्थी 9 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

लिखित परीक्षा कब?
जानकारी के मुताबिक, एनडीए और सीडीएस दोनों की लिख‍ित परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को आयोजित होगी. एनडीए के तहत आर्मी में 208 पद , नेवी में 42 पद, एयरफोर्स में 120 पद और एनए में 30 पद शामिल हैं. ऐसे में जिनका जन्‍म 2 जुलाई 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद न हुआ हो, ऐसे छात्र आवेदन कर सकेंगे. थल सेना के इन पदों पर शैक्षणिक योग्‍यता मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल/शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. 

एनडीए में इन पदों पर भर्ती 
वहीं, नौ नौसेना और आयु सेना के लिए योग्‍यता 12वीं होनी चाहिए. हालांकि, 12वीं में छात्र को भौत‍िक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गठित विषय से पास होना चाहिए. ऐसे अभ्‍यर्थी जो अभी 12वीं में हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उन्‍हें एसएसबी इंटरव्‍यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र देना होगा. 

सीडीएस में इन पदों पर भर्ती
सीडीएस में भर्ती के लिए एकेडमी के अनुसार रिक्तियां खाली हैं. इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में 110 पद, इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला में 32 पद, एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में 32 पद, ऑफ‍िसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्‍नई (पुरुष) में 275 पद ऑफ‍िसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्‍नई (महिला) में 18 पद शामिल हैं. 

Trending news