UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल एग्जाम में लड़कियां न करें ये गलतियां, 20 हजार सीटें हैं दांव पर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507993

UP Police Bharti Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल एग्जाम में लड़कियां न करें ये गलतियां, 20 हजार सीटें हैं दांव पर

UP Police Constable Exam 2024: इसी महीने यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आ सकता है. इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लड़कियों ने भी अपनी किस्मत आजमाई है. ऐसे में लिखित परीक्षा में पास होने के बाद भी कुछ गलतियों की वजह से उनका सपना टूट सकता है. पढ़िए

UP Police Bharti Result

UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आंसर की आ गई है. अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. शायद इसी महीने उनका यह इंतजार खत्म हो जाएगा. जैसे ही रिजल्‍ट जारी होगा, ठीक वैसे ही अभ्यर्थियों को फ‍िजिकल टेस्‍ट देना होगा. इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. ऐसे में अक्सर देखा गया है कि कुछ अभ्‍यर्थी लिख‍ित परीक्षा और फ‍िजिकल टेस्‍ट में पास हो भी जाते हैं, लेकिन मेडिकल में आकर उनका सपना टूट जाता है. तो आइये जानते हैं महिला अभ्‍यर्थियों के लिए क्या मानदंड हैं. 

महिला अभ्यर्थियों के लिए ये हैं योग्यताएं 
यूपी पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती में लिखित परीक्षा पास होने वाले अभ्‍यर्थियों को फिजिकल टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा. इसमें महिलाओं को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं पुरुषों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी. महिला अभ्‍यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. महिला अभ्‍यर्थियों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए. महिला अभ्‍यर्थियों के लिए छाती के आकार की कोई विशिष्टता नहीं है. आपको बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्‍ट लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर निकाला जाएगा. इन भर्तियों के लिए कोई इंटरव्‍यू नहीं होंगे.

आवेदकों में कितनी लड़कियां?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चिकित्सा परीक्षा भी देनी होती है. इस परीक्षा में अभ्यर्थी के हृदय, फेफड़े, पेट, और अन्य जरूरी अंगों की जांच की जाती है. आपको बता दें, यूपी में कुल 60 हजार से ज्यादा पदों पर पुलिस भर्तियां होनी हैं, लेकिन इन भर्तियों के लिए लगभग 50 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे. इसमें से लगभग 35 लाख आवेदन पुरुष अभ्‍यर्थियों के हैं और महिला अभ्यर्थियों की संख्‍या 15 लाख है. महिलाओं के लिए यूपी पुलिस में कुल 12000 पद आरक्षित हैं. मतलब 60 हजार सीटों में से 12 हजार महिलाओं के लिए हैं. अब अगर दावेदारी की बात की जाए तो पुरुषों के बीच एक सीट पर 83 दावेदार हैं, वहीं महिलाओं के बीच एक सीट पर 125 महिला अभ्‍यर्थी हैं.  

यह भी पढ़ें: UP Police Bharti result 2024: पुलिस भर्ती फिटनेस टेस्ट में हो जाएंगे रिजेक्ट अगर की ये गलतियां, जानें टैटू और कौन सी चीजें प्रतिबंधित?

Trending news