5 अगस्त तक भरे जाएंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फॉर्म, देख लीजिए यूपी बोर्ड का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2316310

5 अगस्त तक भरे जाएंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फॉर्म, देख लीजिए यूपी बोर्ड का पूरा शेड्यूल

UP board admission 9th-12th: यूपी बोर्ड 2024 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल 2025 बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड ने 9वीं से लेकर 12वीं के स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए  रजिस्ट्रेशन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 

5 अगस्त तक भरे जाएंगे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के फॉर्म, देख लीजिए यूपी बोर्ड का पूरा शेड्यूल

UP board admission 2024-2025: यूपी बोर्ड 2024 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड साल 2025 बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है. बोर्ड ने 9वीं से लेकर 12वीं के स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए  रजिस्ट्रेशन का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी 1 जुलाई 2024 यानी आज से विद्यालये जरिए फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षार्थी ऑनलाइन मोड से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है. 

10 अगस्त फीस जमा  करने की लास्ट डेट
10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्कर को विद्यालय के प्रधानाचार्य कोषागार में 10 अगस्त तक जमा करा सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये लेट फीस का भुगतान करना होगा. लेट फीस के साथ परीक्षा शुल्क  16 अगस्त तक जमा किया जा सकता है. 16 अगस्त को आयोग की वेबसाइट पर छात्र-छात्राओं की जानकारी अपलोड की जाएगी.  

कक्षा-9 एवं 11 के अग्रिम रजिस्ट्रेशन की डिटेल
1- कक्षा-9 एवं 11 में छात्र/छात्राओं के प्रवेश की लास्ट डेट - 05 अगस्त, 2024 तक.

2-  हाईस्कूल कम्पार्टमेन्ट परीक्षा उत्तीर्ण एवं सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) के हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के कक्षा-11 में प्रवेश लेने की अन्तिम तिथि -  20 अगस्त 2024 तक.

3- संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा-9 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क रु0 50/- (रुपये पचास मात्र) प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किये गये पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि -  25 अगस्त 2024 तक (मध्यरात्रि 12.00 बजे तक).

4- वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किये गये छात्र/छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके वितरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि - भली-भांति, चेक (जॉच) करने की अवधि। (इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबन्धित रहेगा - 26 अगस्त से 05 सितम्बर 2024 तक.

5- ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्रों की डिटेल में किसी प्रकार का संशोधन होना है तो उसे सस्था के प्रधान द्वारा दोबारा वेबसाइट पर संशोधित/अपडेट करने की अवधि। (इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड/स्वीकार नहीं किया जायेगा।कंवल संशोधन ही स्वीकार किये जायेगें।) - 06 सितम्बर से 20 सितम्बर 2024  (मध्यरात्रि 12:00 बजे तक).

6- संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुका नामावली एवं 30 सत्सम्बन्धी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अन्तिम तिथि - सितम्बर 2024 तक.

परीक्षा वर्ष 2025 के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के आवेदन का टाइम टेबल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

यह भी पढ़ें - Uttarakhand News: उत्तराखंड में शिक्षकों के लिए बंपर भर्ती, समग्र शिक्षा विभाग में भरे जाएंगे 955 पद, यहां से करें आवेदन

यह भी पढ़ें - SSC MTS 2024 Registration: 10वीं पास युवाओं के लिए SSC ने निकाली बंपर भर्ती, MTS से लेकर CBI में जाने का बेहतरीन मौका

 

 

 

Trending news