रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे में निकाली वैकेंसी, क्रिकेट-फुटबॉल समेत इन खेलों के खिलाड़ियों के लिए मौका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507271

रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे में निकाली वैकेंसी, क्रिकेट-फुटबॉल समेत इन खेलों के खिलाड़ियों के लिए मौका

Indian railway jobs 2024: यूपी में स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्‍छी खबर है. रेलवे स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्‍न पदों पर खिलाड़‍ियों की भर्ती करने जा रहा है. 

सांकेतिक तस्‍वीर

RRC Sports Quota Vacancy 2024 Notification: रेलवे खिलाड़‍ियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका लेकर आया है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के अलग-अलग लेवल पर भर्ती की जाएगी. योग्‍य अभ्‍यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. 

रेलवे ने जारी किया नोटिफ‍िकेशन 
आरआरसी ने स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत भर्ती के लिए नोटिफ‍िकेशन जारी कर दिया है. 11 नवंबर से आरआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट rrcnr.org अभ्‍यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल फरवरी से शुरू हो सकता है. रेलवे लेवल-2,3,4,5 के लिए 21 पदों पर भर्ती करेगा. इसमें फुटबॉल, वेटलिफ्टिंग, वॉलीबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग हैंडीबॉल, बास्केट बॉल, खो-खो खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी. इसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी दोनों पद शामिल हैं. 

क्‍या होनी चाहिए आयु सीमा?  
रेलवे की इस वैकेंसी में आवेदकों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्गों के लिए कोई आयु सीमा में छूट नहीं दी जाएगी. लेवल 4 और लेवल 5 के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही लेवल 2 और लेवल 3 के लिए 12वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा क्लर्क सह टाइपिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी आनी चाहिए. 

रेलवे कितनी देगा सैलरी?
रेलवे की इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग के मुताबिक सैलरी दी जाएगी. लेवल 4 पर 25,500 से 81,100 रुपये, लेवल 5 पर 29,200 से 92,300 रुपये, लेवल 3 पर 19,990 से 63,200 रुपये और लेवल 2 पद पर 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. 

 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस में 2000 पदों पर हो रही भर्ती, यहां जानें कैसे करना है अप्लाई

यह भी पढ़ें : यूपी में सिविल जजों की बंपर भर्ती, PCS J के पदों पर वैकेंसी को योगी सरकार देगी हरी झंडी

Trending news