अग्निवीर वायु के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कब, कहां और कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2566185

अग्निवीर वायु के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कब, कहां और कैसे करें आवेदन

Agniveer Vayu Recruitment: भारतीय वायुसेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के लिए अग्निपथ वायु अग्निवीर के लिए भर्ती निकली है. आइये आपको बताते हैं इसके लिए योग्यता क्या है, साथ ही इस भर्ती के लिए कब और कहां रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

अग्निवीर वायु के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कब, कहां और कैसे करें आवेदन

Agniveer Vayu Recruitment: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप भारतीय वायुसेना में भर्ती होकर देश की सेवा का सपना देखते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है. इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 से शुरू होगी. आवेदन करने के लिए इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा.  

अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए योग्यता शैक्षणिक योग्यता
- 12वीं में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए.
- 50% अंकों के साथ 3 साल का डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रुमेंटेशन टेक्नोलॉजी, आईटी)  
- 50% अंकों के साथ भौतिकी और गणित के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स.  

अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए मेडिकल मानक
- पुरुष वर्ग की न्यूनतम हाइट कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए.
- महिला वर्ग के लिए भी न्यूनतम हाइट 152 सेमी ही है. (उत्तराखंड: 147 सेमी, लक्षद्वीप: 150 सेमी). 

भर्ती के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 17.5 से 21 साल के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए.  

भर्ती के लिए आवेदन शुल्क क्या होगा
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को  भर्ती के लिए आवेदन के साथ  ₹550 का शुल्क देना होगा.   
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को  भर्ती के लिए आवेदन के साथ  ₹100 का शुल्क देना होगा.   

तो देर मत कीजिए! भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनकर अपने देश की रक्षा करने का सपना पूरा कीजिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट  agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें. 

ये भी देखें : यूपी में निकली इंजीनियरों की बंपर भर्ती, जानें कहां और कब तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  New Jobs की जानकारी। उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Trending news