Bareilly New Mayor: बरेली नगर निगम के 32 साल के पुराने इतिहास में भारतीय जनता पार्टी को 3, समाजवादी पार्टी को 2 और कांग्रेस को 1 बार जीत मिली है. वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी के हिस्से यह सीट कभी नहीं आई.
Trending Photos
Bareilly New Mayor: बरेली नगर निगम से मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी ने शानदार जीत दर्ज की है. भाजपा के मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम बरेली से दूसरी बार महापौर चुन लिए गए हैं. उमेश गौतम करीब 56,000 वोटों से विजयी हुए हैं. उन्होंने सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी आईएस तोमर को हरा दिया है. आईएस तोमर को 1,10,943 वोट मिले. वहीं, विजेता प्रत्याशी उमेश गौतम को 1,67,385 वोट मिले हैं.
भाजपा ने जीत की लगाई हैट्रिक
बता दें कि बरेली नगर निगम के 32 साल के इतिहास में भाजपा को 3, सपा को 2 और कांग्रेस को 1 बार जीत मिली है. बसपा के हिस्से यह सीट कभी नहीं आई. साल 1989 में मेयर की जगह नगर प्रमुख का पद था और भाजपा के राजकुमार अग्रवाल ने जीत हासिल की थी. वहीं, साल 1995 में यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के खाते में गई तो भाजपा के सुभाष पटेल नगर प्रमुख बने थे.
बरेली जिले के नगर पालिका के अध्यक्ष पदों पर जीते प्रत्याशी
1. आंवला में सपा के आबिद अली
2. फरीदपुर में सपा के शराफत जरी वाले
3. नवाबगंज में भाजपा की प्रेमलता राठौर
4. बहेड़ी में भाजपा प्रत्याशी रश्मि जायसवाल
नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर विजयी प्रत्याशी
1. शाही में भाजपा के वीरपाल मौर्य
2. मीरगंज भाजपा के योगेंद्र कुमार गुप्ता
3. नगर पंचायत फरीदपुर में भाजपा की धर्मा देवी
4. शेरगढ़ भाजपा के बुद्धसेन मौर्या
5. शीशगढ़ से सपा की नीलोफर
6. सेंथल में कंबर एजाज शानू, सपा
7. सिरौली- मिर्जा चमन सकलैनी, कांग्रेस
8. ठिरिया निजावत खां में एआईएमआईएम के इमरान अली
9. बिशारतगंज में बसपा प्रत्याशी मो. ताज उर्फ लाल मियां
10. फतेहगंज पश्चिमी इमराना निर्दलीय
11. फतेहगंज पूर्वी निर्दलीय संजय पाठक
12. रिछा कैसर जहां, निर्दलीय
13. रिठौरा में निर्दलीय शकुंतला देवी
14. देवरनिंया में निर्दलीय मो. कलीम अंसारी
15. धौराटांडा से भाजपा के नदीम उल हसन
देखें बरेली नगर निगम से विजेता पार्षदों की सूची