Fatehpur Nagar Palikay Chunav Result : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को दो चरणों में करवाया गया. फतेहपुर में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में 4 मई को वोटिंग हुई. 13 मई शनिवार को मतगणना चल रही है. शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर के 10 निकायों में 53.55 मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान हथनगर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ.
Trending Photos
Fatehpur Nagar Nikay Chunav Result Date: फतेहपुर मिश्रित परिणाम रहे. नगर पालिका चुनाव और नगर पंचायत चुनाव में कहीं कमल खिला तो कहीं समाजवादी पार्टी की साइकिल चली. हालांकि सदर नगर पालिका में सपा और बिंदकी नगर पालिका में बीजेपी जीती. असोथर में निर्दलीय प्रत्याशी जीता.
फतेहपुर नगर निकाय चुनाव
सदर नगर पालिका
सपा -जीती
बीजेपी -हारी
बिंदकी नगर पालिका
बीजेपी - जीती
सपा - हारी
असोथर नगर पंचायत
निर्दलीय जीता
बीजेपी- हारी
बहुआ नगर पंचायत
बीजेपी- जीती
सपा- हारी
हथगांव नगर पंचायत
सपा समर्थित निर्दलीय - जीता
बीजेपी - हारी
धाता नगर पंचायत
बीजेपी- जीती
सपा- हारी
जहानाबाद नगर पंचायत
सपा- जीती
भाजपा- हारी
खागा नगर पंचायत
बीजेपी- जीती
बासपा -हारी
किशनपुर नगर पंचायत
बीजेपी- जीती
सपा- हारी
खखरेडू नगर पंचायत
निर्दलीय- जीता
बीजेपी - हारी
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर के 10 निकायों में 53.55 मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान हथनगर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को दो चरणों में करवाया गया. फतेहपुर में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में 4 मई को वोटिंग हुई. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर के 10 निकायों में 53.55 मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान हथनगर में सबसे ज्यादा मतदान हुआ. सदर नगर पालिका में सबसे कम मतदान हुआ.4 लाख मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. सदर नगर पालिका में 85428 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां पर 45.83 प्रतिशत मतदान हुआ. बिदकी पालिका में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ. बिंदकी में 18981 मतदाताओं ने वोट किया. बहुआ नगर पंचायत में 6274 मतदाता घरों से निकले. यहां पर 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ.
असोथर में मतदान प्रतिशत 55.65 रहा. यहां पर 11412 मतदाताओं ने मताधिकार का इस दौरान प्रयोग कर लिया था. जहानाबाद में 17163 वोट पड़े. जिससे मत का प्रतिशत 60.48 पहुंच गया. खागा से 32354 मतदाता सामने आए. जिससे यहां पर 59.52 प्रतिशत मतदान हुआ. किशनपुर 55.55 प्रतिशत मतदान हुआ क्योंकि यहां पर 3674 मतदाता सामने आए. हथगाम से 7152 मतदाताओं ने वोट किया. इस तरह हथगाम 72.45 प्रतिशत मतदान हुआ. धाता 51.05 मतदान हुआ क्योंकि यहां पर इस अवधि तक 11732 मतदाताओ ने वोट किया. खखरेड़ू में 11003 मतदाताओं के वोट डालने से यहां का मत प्रतिशत 55.86 रहा.
फतेहपुर जिले की बात करें तो यहां से 11 अप्रैल 17 अप्रैल तक 2 नगर पालिकाओं औऱ 8 नगप पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 158 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए गए थे. वहीं सभासद के लिए 1174 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.
लाइव मतगणना की जानकारी के लिए
फतेहपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- प्रमोद द्विवेदी
बसपा- मो. आसिफ
सपा- राजकुमार शर्मा
निर्दलीय- 8
बिंदकी नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- राधा साहू
बसपा- नीलम सोनी
सपा- सावित्री देवी
कांग्रेस- फूलबानो
निर्दलीय- 5
जहानाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- अखिलेश बाजपेई
बसपा- अनवारूल हक
सपा- आबिद हसन
निर्दलीय-11
खागा नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- गीता सिंह
बसपा- उर्मिला देवी
सपा- चंद्रकली देवी
कांग्रेस- अमिता पाण्डेय
निर्दलीय- 3
हथगाम नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- महेंद्र सिंह
बसपा- मो. अनीश
कांग्रेस- शमसाद अहमद
निर्दलीय- 6
खखरेडू नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- राकेश सिंह
बसपा- मो. इजरायल
सपा- जय सिंह
कांग्रेस- राजकुमार मिश्रा
निर्दलीय- 13
धाता नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- रेखा सरोज
बसपा- लक्ष्मी देवी
सपा- सरोज देवी
कांग्रेस- चंदी देवी
निर्दलीय- 15
किशनपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- सुरेंद्र सोनकर
बसपा- रामहरी
सपा- रत्ना देवी
कांग्रेस- अजय कुमार
निर्दलीय- 12
बहुआ नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- राधा साहू
बसपा- नीलम सोनी
सपा- सावित्री देवी
कांग्रेस- फूलबानो
निर्दलीय- 5
असोथर नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
भाजपा- चंद्र प्रकाश निषाद
बसपा- शिवकुमार
सपा- रमेश चंद्र
कांग्रेस- राम सिंह
निर्दलीय- 27
किस पंचायत में कितने मतदाता
सदर नगर पालिका में कुल 186382
बिंदकी नगर पालिका में 31202
बहुआ नगर पंचायत में 10801
असोथर नगर पंचायत में 20507
जहानाबाद नगर पंचायत में 28380
खागा नगर पंचायत में 54354
किशनपुर नगर पंचायत में 6614
हथगाम नगर पंचायत में 9871
कारीकान धाता नगर पंचायत में 22980
खखरेड़ृ में नगर पंचायत में 19699 वोटर हैं.