उत्तर प्रदेश के 199 नगर परिषदों में दो चरणों में मतदान करवाया गया. यूपी निकाय चुनाव 2023 के परिणान 13 मई को घोषित किए जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में मतगणना चल रही है. मेयर की 17 सीटों में से 14 पर बीजेपी आगे चल रही है. कौन जीता औऱ कौन हारा.
Trending Photos
Bijnaur Nagar Palika Chunav Result 2023: बिजनौर में सिर्फ एक नगरपालिका सीट बीजेपी के हाथ लगी. जबकि अन्य पर निर्दलीय, कांग्रेस, रालोद आदि ने विजय पताका फहराई. हालांकि बीजेपी ने यहां एड़ी चोटी का जोर लगाया था. किसान बेल्ट मुजफ्फरनगर और बागपत के चुनाव नतीजे भी बीजेपी के लिए ज्यादा आशाजनक नहीं रहे.
बिजनौर निकाय चुनाव रिजल्ट
बिजनौर नगर पालिका , भाजपा इंदिरा सिंह,विजय
नजीबाबाद नगर पालिका, ईजी0 मुअज़्ज़म , निर्दलीय, विजय
धामपुर नगर पालिका, रवि चौधरी, रालोद, विजय
चांदपुर नगर पालिका, ज़ीनत परवीन, कोंग्रेस,विजय
हल्दौर नगर पालिका, विमला देवी, निर्दलीय, विजय
नहटौर नगर पालिका, अनस इक़रार, रालोद, विजय
शेरकोट नगर पालिका, शबनम नाज़, निर्दलीय, विजय
अफजलगढ़ नगर पालिका, तबस्सुम जावेद, निर्दलीय, विजय
किरतपुर नगर पालिका, अब्दलु मन्नान, सपा, विजय
स्योहारा नगर पालिका, फैसल वारसी, आप, विजय
नगीना नगर पालिका,ताहिरा बेगम,निर्दलीय
झालू नगर पंचायत, लोकेन्द्र चौधरी, भाजपा, विजय
नूरपुर नगर पंचायत, डॉ एन पी सिंह, भाजपा, विजय
साहनपुर नगर पंचायत, खुर्शीद मंसूरी, निर्दलीय, विजय
सहसपुर पंचायत, अमजद अली अंसारी,आरएलडी
मण्डावर पंचायत, सपा की जीत
जलालाबाद पंचायत, याकूब राइन,निर्दलीय
बढ़ापुर नगर पंचायत, डॉक्टर दिलशाद अंसारी,सपा
बिजनौर जिला धामपुर नगर पालिका
RLD उम्मीदवार रवि चौधरी की 6 हजार वोटो से हुई जीत
बीजेपी की लीना सिंगल को हराया
बिजनौर जिला शेरकोट नगरपालिका
शेरकोट नगर पालिका की निर्दलीय प्रत्याशी शबनम नाज़ आगे सपा को पछाडा
यूपी नगर निगम में बीजेपी फिर से डंका बजाती दिख रही है. पूरे प्रदेश की 17 नगर निगमों में से 12 पर बीजेपी आगे. 3 पर समाजवादी पार्टी आगे. बसपा कहीं से भी आगे नहीं है. पश्चमि उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों में मतदान दूसरे चरण में करवाए गए. इनमें से बिजनौर में निकाय चुनाव में मतदाताओं ने वोट डालने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाई है. कारण कोई भी हो वर्ष 2017 के निकाय चुनाव के सापेक्ष इस बार बिजनौर नगर पालिका में 9.05 प्रतिशत मतदान कम हुआ है.
इस बार हुए चुनाव में सबसे कम मतदान नजीबाबाद में 50.25 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बिजनौर 50.37 प्रतिशत हुआ. फिर किरतपुर और नहटौर पालिका में मतदान कम हुआ. इस दौरान 8 लाख 47 हज़ार 249 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिलेभर में 12 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत अध्यक्ष व 392 वार्ड में सभासद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज मत पेटियों में बन्द हो जाएगा.
नगर पालिका परिषद बाराबंकी
पालिका - 2023 में वोट प्रतिशत
बिजनौर - 50.37
चांदपुर - 59.75
धामपुर - 61.97
नगीना - 59.77
नजीबाबाद - 50.25
हल्दौर - 68.68
किरतपुर - 55.04
नूरपुर - 62.76
नहटौर - 60.01
स्योहारा - 64.72
अफजलगढ़ - 68.04
शेरकोट - 63.31
जनपद की नगर पंचायत
2023 में वोट प्रतिशत
झालू - 66.43
बढ़ापुर - 62.93
मंडावर - 61.96
सहसपुर - 68.81
जलालाबाद - 62.82
साहनपुर - 65.28
जनपद की नगर पालिका परिषद
पालिका - वर्ष 2017 में प्रतिशत
बिजनौर - 59.42
चांदपुर - 59.35
धामपुर - 63.08
नगीना - 61.66
नजीबाबाद - 54.32
हल्दौर - 76.64
किरतपुर - 59.37
नूरपुर - 64.72
नहटौर - 61.24
स्योहारा - 64.12
अफजलगढ़ - 68.06
शेरकोट - 66.42
जनपद की नगर पंचायत
नगर - वर्ष 2017 में वोट प्रतिशत
झालू - 70.03
बढ़ापुर - 65.02
मंडावर - 65.15
सहसपुर - 71.64
जलालाबाद - 68.76
साहनपुर - 69.05
बिजनौर जिले की 12 नगर पालिका का आरक्षण
बिजनौर सदर सीट महिला आरक्षित, किरतपुर जरनल , शेरकोट पिछड़ा वर्ग आरक्षित, हल्दौर एससी आरक्षित, अफजलगढ़ पिछड़ा वर्ग महिला आरक्षित, चांदपुर जनरल, नगीना जनरल, नजीबाबाद जनरल, स्योहारा जनरल, नूरपुर जनरल, नहटौर जनरल, धामपुर जनरल
जिले की 6 नगर पंचायत का आरक्षण
झालू जनरल, मंडावर जरनल, बढ़ापुर पिछड़ा वर्ग, सहसपुर महिला, जलालाबाद पिछड़ा वर्ग महिला, साहनपुर जरनल