Azamgarh Nagar Palika Chunav Result 2023 : आजमगढ़ नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां सपा ने अपना कब्जा जताया है. सपा के सरफराज आलम ने निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को हराया है. यहां भाजपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. सपा के सरफराज आलम को 13607 वोट मिले. निर्दल प्रत्याशी हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव को 12764 वोट मिला. भाजपा प्रत्याशी अभिषेक जायसवाल को 12598 वोट मिले.
मुबारकपुर नगरपालिका सीट पर सपा और निर्दल प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला. निर्दल प्रत्याशी सबा शमीम को कुल 22719 वोट मिले, सपा की तैय्यबा अंजुम को 12595 मत और भाजपा को 11353 मत मिले. सबा शमीम ने 10124 मतों से विजयी घोषित हुईं.
मेंहनगर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कौशिल्या को 3741 वोट मिले, बसपा की सुनीता को 3450 मत, भाजपा की गुलइचा को 387 मत, कांग्रेस की सुशीला को 55 वोट मिले. इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी कौशिल्या को 291 मतों से विजयी घोषित किया गया.
जीयनपुर नगर पंचायत पर निर्दल प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव को 1458 मत, निर्दल नर्मदा को 1366 मत, बसपा के सैय्यद मोहम्मद मेंहदी को 1030 मत और भाजपा की मंजू राय को 685 मत प्राप्त हुए. इसमें निर्दल प्रत्याशी पुरुषोत्तम यादव को 92 मतों से विजयी घोषित किया गया.
नवगठित बुढ़नपुर नगर पंचायत में निर्दल प्रत्याशी मंशाराम ने पहली जीत दर्ज की. भाजपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला देवी को कुल प्राप्त मत 2559, सपा प्रत्याशी ललित कुमार डब्लू को 14 72 मत, बसपा प्रत्याशी बलवीर को 1263 मत, निर्दल प्रत्याशी मंसाराम को 4159 मत, कांग्रेस प्रत्याशी मंजूलता 90 मत, निर्दल प्रत्याशी सांगीलाल को 1169 मत प्राप्त हुए, निर्दल प्रत्याशी रीता सोनकर को 217 मत, निर्दल प्रत्याशी रामधारी सोनकर को 136 मत, निर्दल प्रत्याशी सीता को 49 मत, निर्दल प्रत्याशी रामनारायण प्रसाद को 30 मत, निर्दल प्रत्याशी रामचन्द्र को कुल 8 मत प्राप्त हुए. निर्दल प्रत्याशी मंशा राम ने भाजपा की उर्मिला देवी को 1600 मतों से पराजित किया.
अजमतगढ़ नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी ललिता अजय साहनी ने जीत दर्ज की. ललिता अजय साहनी को 2967 मत मिले. भाजपा की नीतू जायसवाल को 1977 मत और निर्दलीय सरिता को 1318 वोट मिले. सपा की ललिता अजय साहनी को 990 मतों से विजयी घोषित किया गया.
सपा का गढ़ माने जाने वाले आजमगढ़ में भाजपा के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. आजमगढ़ नगर पालिका में 47.59 फीसदी मतदान हुआ था. पिछली बार यहां 48 फीसदी मतदान हुआ था.
3 नगर पालिका और 13 नगर पंचायतें
आजमगढ़ जिले की 16 निकायों में 3 नगर पालिका परिषद आजमगढ़, मुबारकपुर और बिलरियागंज शामिल हैं. वहीं, 13 नगर पंचायतें हैं. इसमें जहानागंज बाजार, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, माहुल, अजमतगढ़, जीयनपुर, महराजगंज, मेंहनगर, कटघर लालगंज, बूढ़नपुर, अतरौलिया और मार्टीनगंज नगर पंचायतें हैं. 16 नगर निकाय चुनावों के लिए जिले में 160 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इसमें 59 मतदान केंद्र संवेदनशील और 15 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए थे.
आजमगढ़ नगर पालिका परिषद पर एक नजर
आजमगढ़ की 16 निकायों के लिए कुल 1316 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसमें 170 प्रत्याशी अध्यक्ष पद के और 1146 प्रत्याशी सभासद के लिए चुनाव मैदान में थे. यहां कुल मतदाताओं की संख्या चार लाख 57 हजार 725 है. इसमें 24,0532 पुरुष मतदाता और 21,7193 महिला मतदाता हैं.
निर्दलीय प्रत्याशियों का रहता है बोलबाला
बता दें कि आजमगढ़ सपा का गढ़ रहा है, लेकिन आज तक कोई भी सपा का प्रत्याशी नगर पालिका का चेयरमैन नहीं बन पाया. यहां पर जितने प्रत्याशी भी नगरपालिका के चेयरमैन रहे हैं, सब निर्दल प्रत्याशी रहे हैं. आजमगढ़ जिले में अगर 2001 से जो भी नगर निकाय चुनाव हुआ है अभी तक सभी निर्दल प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते आ रहे हैं. पिछले नगर निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. बसपा दूसरे नंबर पर थी. वहीं, सपा तीसरे नंबर और भाजपा चौथे नंबर पर थी.
किस निकाय में कितने फीसदी मतदान
निकाय का नाम मतदान (फीसदी में)
नगर पालिका परिषद् आजमगढ 47.59
नगर पालिका परिषद् बिलरियागंज 53.59
नगर पालिका परिषद् मुबारकपुर 59.88
नगर पंचायत अजमतगढ 67.07
नगर पंचायत अतरौलिया 67.77
नगर पंचायत कटघर लालगंज 66.45
नगर पंचायत जहानागंज बाजार 60.21
नगर पंचायत जीयनपुर 69.49
नगर पंचायत निजामाबाद 57.96
नगर पंचायत फूलपुर 65.17
नगर पंचायत बूढ़नपुर 65
नगर पंचायत मेहनगर 64.41
नगर पंचायत महराजगंज 68.08
नगर पंचायत माहुल 66.11
नगर पंचायत मॉर्टिनगंज 60.98
नगर पंचायत सरायमीर 57.14