Ayodhya Mayor Chunav Result : अयोध्या नगर निगम चुनाव 2023 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां से भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने जीत दर्ज कर ली है. भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी को कुल 47.92 फीसदी वोट मिले हैं. उन्होंने 34 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर बसपा और चौथे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार रहे.
जैसे-जैसे गिनती होती गई जीत का अंतर बढ़ता गया
बता दें कि भाजपा ने पहले राउंड की गिनती के साथ ही बढ़त बनाना शुरू कर दिया था. इसके बाद जैसे-जैसे वोटों की गिनती होती चली गई बीजेपी की जीत का अंतर भी बढ़ता चला गया. छठे राउंड की गिनती तक भाजपा और सपा के बीच वोटों का अंतर दोगुना हो गया. इसके बाद भी लगातार गिरीश पति त्रिपाठी आगे चलते रहे. अंतिम राउंड तक भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी आगे रहे. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के आशीष पांडे रहे. अयोध्या में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कम वोट पड़े हैं. इस बार अयोध्या में 47.89 फीसदी ही मतदान हुआ था.
अयोध्या से विजेता पार्षदों की सूची
इस बार कम हुआ मतदान
बता दें कि अयोध्या नगर निगम के पहले चुनाव 2018 में नगर निगम में 50 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 2.11 फीसदी मतदान कम हुआ है. अयोध्या नगर निगम सीमा में 3,32,295 मतदाता हैं. इसमें 50 फीसदी ग्रामीण तो 50 फीसदी शहरी मतदाता हैं. वहीं, 1,10,111 सवर्ण मतदाता हैं. अगर बात मुस्लिम वोटरों की करें तो 60 हजार मुस्लिम वोटर हैं. 70,000 बैकवर्ड, एससी एसटी 40,000 और 25,000 साधु संत वोटर हैं.
इस बार भी 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
अयोध्या नगर निगम में मेयर पद के लिए इस बार 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. साथ ही 351 पार्षद भी चुनाव लड़ रहे थे. पिछले चुनाव की तरह इस बार भी मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में थे. इस बार भाजपा ने अपने मौजूदा महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की जगह पर महंत गिरीशपति त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया था. वहीं, सपा ने गिरीशपति त्रिपाठी को टक्कर देने के लिए डॉ. आशीष पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा था.
पिछले चुनाव में मामूली वोटों से जीती थी भाजपा
बसपा से राममूर्ति यादव, कांग्रेस से प्रमिला राजपूत और आम आदमी पार्टी से कुलभूषण साहू चुनाव मैदान में थे. 2018 में पहली बार अयोध्या नगर निगम चुनाव में भाजपा को 1.74 फीसदी मतों से ही विजय प्राप्त हुई थी. भाजपा से चुनाव लड़ रहे ऋषिकेश उपाध्याय को 44662 यानी कुल मतदान का 22.44% मत प्राप्त हुआ था, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सपा की उम्मीदवार गुलशन बिंदू ने कड़ी टक्कर देते हुए 41041 यानी कुल मतदान का 20.7% मत प्राप्त किया था.
कहां कितने फीसदी मतदान
निकाय नाम मतदान (फीसदी में)
नगर निगम अयोध्या 47.89
नगर पालिका परिषद् रूदौली 59.33
नगर पंचायत-कुमार गंज 66.79
नगर पंचायत-खिरौनी सुचित्तागंज 64.72
नगर पंचायत-गोसाई गंज 65.12
नगर पंचायत-बीकापुर 69.3
नगर पंचायत-भरतकुण्ड भदरसा 66.19
नगर पंचायत-मॉ कामाख्या 51.79