Sambhal News: संभल में किशोरी को मस्जिद में बनाया बंधक फिर की रेप की कोशिश, मौलाना और उसका भाई गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2539256

Sambhal News: संभल में किशोरी को मस्जिद में बनाया बंधक फिर की रेप की कोशिश, मौलाना और उसका भाई गिरफ्तार

Sambhal HIndi  News: संभल में किशोरी को मस्जिद में बंधक बनाकर रेप की कोशिश किया गया, जिसके आरोप में मस्जिद के मौलाना और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौलाना और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ रेप की कोशिश के मामले का केस दर्ज  किया हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला...

Sambhal News

Sambhal News/सुनील सिंह: यूपी के संभल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैं. जहा पर एक मौलान और उसका भाई  किशोरी को बंधक बनाकर रेप की कोशिश किया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनीय का माहौल फैल गया. 

कहा की हैं घटना? 
ये मामला गुन्नौर थाना के मस्जिद में एक मदरसा संचालित है, जिसमें मस्जिद का मौलाना साजिद बच्चों को दीनी शिक्षा देता हैं, बीते शुक्रवार को मस्जिद के मौलाना साजिद के भाई ने मुजम्मिल ने मदरसे में पढ़ने वाली 13 साल की एक किशोरी को मस्जिद के कमरे में बंधक बना लिया और रेप की कोशिश करने लगे, आरोपी मुजम्मिल किशोरी को 3 घंटे तक बंधक बनाकर किशोरी के साथ अश्लील हरकते करता रहा.  

इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तो बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग मस्जिद में पहुंच गए और मौलाना और उसके भाई से किशोरी को छुड़ाया , इलाके के लोगो ने मौलाना और उसके भाई को जमकर पीटाई किया. मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

एस पी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पीड़ित किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मौलाना साजिद और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढे़: हिन्दू नहीं फिर भी हिंदू मुसलमान को लड़ा रहे हरि-विष्णुशंकर जैन'... भड़का मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Sambhal News: संभल जामा मस्जिद परिसर के कुंए के अवशेष पर विवाद, हिंदू पक्ष के वकील ने किया बड़ा दावा

 

Trending news