पिता की दुकान पर हथोड़ा चला भावुक हो गईं मंत्री, बताया आखिरी निशानी, जानें क्या थी वजह
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2518756

पिता की दुकान पर हथोड़ा चला भावुक हो गईं मंत्री, बताया आखिरी निशानी, जानें क्या थी वजह

यूपी के संभल का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें कि मंत्री गुलाब देवी रोते हुए हथोड़ा चला रही हैं. दरअसल ये वीडियो संभल का है जहां एक अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व करते गुलाब देवी रो पड़ी थीं.

GULAB DEVI

UP News: संभल जिल के चंदौसी में नगर पालिका परिषद अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने अपने पिता की दुकान पर खुद हथोड़ा चलाया. उन्होंने लोगों को प्रेरित करने के लिए ऐसा किया , जिससे कि वे इस अभियान में सहयोग करें.

दरअसल मंत्री के पिता की यहां एक समय में दुकान हुआ करती थी. जिसमें वे लोगों के कपड़े प्रेस किया करते थे. नगर पालिका ने जब अतिक्रमण अभियान चलाया तो उसके दायरे में मंत्री के पिता की दुकान भी आई. हालांकि मंत्री गुलाब देवी जब अपने पिता की दुकान तोड़ रही थीं तो उनकी आंखें नम हो गईं. अपने पिता की निशानी ध्वस्त होने से वे भावुक हो गईं.

हालांकि उनका कहना है कि यह अभियान यहां की भलाई के लिए है तो इसमें सभी को आगे आना चाहिए. नगर पालिका के अभियान के तहत जेसीबी ने जगह-जगह कार्रवाई की.लोग भी इस काम में आगे आए हैं. कई जगह प्रशासन ने चेतावनी भी जारी की है.

मालूम हो कि इस अभियान में कई जगहों पर पालिका की संपत्ति अतिक्रमण का शिकार बताई गई है. हालांकि कई लोग इस अभियान से परेशान हैं क्योंकि उनका दावा है कि उनके पास संपत्ति के कागज हैं लेकिन फिर भी कार्रवाई की जा रही है. 

यह भी पढ़ें-

Sambhal News: छात्रा को सड़क पर किया प्रोपाज, इंकार करने पर जड़ा थप्पड़

कौन हैं मुस्लिम IPS इल्मा अफरोज, क्यों हिमाचल से भागकर मुरादाबाद लौटीं, न्यूयॉर्क की नौकरी छोड़ ज्वाइन की सिविल सेवा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं UP Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news