बिजनौर: 3 दोस्तों का गंगा में नहाना बना काल, घंटों के बाद भी डूबे लोगों के नहीं मिले शव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2275651

बिजनौर: 3 दोस्तों का गंगा में नहाना बना काल, घंटों के बाद भी डूबे लोगों के नहीं मिले शव

बिजनौर में गंगा बैराज इलाके में गंगा नहाने गए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए . तीनों के पानी में डूबता देख अन्य साथियों ने शोर मचा दिया. इसके बाद स्थानिय लोगों ने गोताखोरों की मदद से युवकों की तालाश शुरू कर दी. 

 

bijnor news

राजवीर चौधरी /बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नहाने गए 5 युवकों में से तीन युवक की डूब कर मौत हो गई. दरअसल बिजनौर गंगा बैराज पर मामा शाहनवाज  के साथ भांजा जुनैद और उनका एक दोस्त अरसद जो डाक्टर है गर्मी की वजह से ठंडे पानी में नहाने गए थे. जहां ज्यादा पानी मे जाने की वजह से तीनो उसमें समा गए . 

पुलिस और परिजन तीनों को घंटो से ढूंढ रहे है लेकिन तीनो में से किसी का भी पता नही चल पाया है.  तीनो युवकों की डूबने की खबर से बिजनौर पुलिस प्रशासन और परिवार में हड़कंप मचा गया है . तीनो युवकों की तलाश जारी है लेकिन अभी तक किसी को निकाला नहीं गया. लापता युवक अरशद और शाहनवाज चंदपुरी के रहने वाले है जबकि जुनैद जहानाबाद का रहने वाला है .

Trending news