Prayagraj News: सावन पर शिवभक्तों के लिए तैयार मनकामेश्वर मंदिर, बाबा भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ रही भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1764374

Prayagraj News: सावन पर शिवभक्तों के लिए तैयार मनकामेश्वर मंदिर, बाबा भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ रही भीड़

श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई  से होने जा रही हैं इसी बीच संगम नगरी प्रयागराज में भी अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

Prayagraj News: सावन पर शिवभक्तों के लिए तैयार मनकामेश्वर मंदिर, बाबा भोलेनाथ के दर्शन को उमड़ रही भीड़

मोहम्मद  गुफरान/प्रयागराज:श्रावण मास की शुरुआत 4 जुलाई  से होने जा रही हैं इसी बीच संगम नगरी प्रयागराज में भी अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. विशेष तौर पर यमुना तट स्थित मनकामेश्वर मंदिर की साज सजावट का कार्य भी पूरा हो चुका हैं.कांवड़ियों की यात्रा को भी ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्ट पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया है. 

जानें मनकामेश्वर मंदिर का क्या है इतिहास
मनकामेश्वर मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में  शिव भक्त भगवान शिव के दर्शन व जलाभिषेक कर दर्शन करने आते हैं. दरअसल मनकामेश्वर मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी हैं, बताया जाता हैं की त्रेता युग में जब श्री राम माता सीता के साथ जब वनवास जा रहे थे, तब उन्होंने भी भगवान भोलेनाथ की पूजा व जलाभिषेक कर दर्शन किए थे. 

पुलिस प्रशासन ने जारी किया नया रूट
श्रावण मास में इस बार करीब 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों की उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी. हर एक श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने आम जनता की सहूलियत के लिए नये रूट को तैयार किया है. आपको बता दें कि 9 जुलाई की रात 12 बजे से 16 जुलाई रात 10 बजे तक  रूट डायवर्जन किया जाएगा. 

जान लीजिए अपने रूट 
-दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मुरादाबाद और बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को लाल कुआं दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए दादरी जीटी रोड, उतरकर सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे. 

-हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से निजामपुर फ्लाईओवर सोना पंप फ्लाईओवर, ततारपुर चौराहा, टियाला अंडरपास से किठौर, परिक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा होते हुए गंतव्य अपने को जाएंगे.

-मुरादाबाद दिल्ली-गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को मुरादाबाद से वाया संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, गाजियाबाद, दिल्ली को जाएंगे.

पुलिस की ओर से जारी रूट डायवर्जन की एडवाइजरी के मुताबिक 9 जुलाई की रात 12 बजे से 16 जुलाई रात 10 बजे तक दिल्ली व गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद बरेली की ओर जाने वाले छोटे वाहन डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होते हुए दादरी जीटी रोड उतरकर सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरौरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे. मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात मेरठ वाया मवाना रोड, मीरापुर बैराज, बिजनौर, कोतवाली देहात, नगीना, धामपुर, कांठ छजलेट होते हुए मुरादाबाद को जाएंगे.

CM Yogi के Gorakhpur दौरे का आज दूसरा दिन, गुरु पूर्णिमा पर गोरखनाथ मंदिर में करेंगे खास पूजा

Trending news