इंटरनेशनल हाईटेक स्कूलों में पढ़ेंगे गरीब बच्चे, 1200 करोड़ से यूपी के इन जिलों में योगी सरकार ने खोले स्कूल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1806806

इंटरनेशनल हाईटेक स्कूलों में पढ़ेंगे गरीब बच्चे, 1200 करोड़ से यूपी के इन जिलों में योगी सरकार ने खोले स्कूल

UP News: प्रदेश के अनाथ और गरीब मजदूरों के बच्चे भी अब इंटरनेशनल हाईटेक स्कूलों में पढ़ सकेंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार ने गरीब बच्चों के लिए यूपी के 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय खोले हैं. आइए बतातें हैं इन स्कूलों में बच्चों के लिए क्या खास सुविधाएं मौजूद रहेंगी.  

 

 

Atal Awasiya Vidyalaya (File Photo)

अजीत सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गरीब बच्चे भी हाई-फाई प्राइवेट स्कूलों जैसी शिक्षा पा सकेंगे वो भी पूरी तरह मुफ्त. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए 18 जिलों में करीब 1200 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के स्कूलों का निर्माण कराया हैय इन अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Residential School) में बच्चों की सीबीएसई बोर्ड (CBSE Boad)n से पढ़ाई के साथ रहने-खाने की पूरी व्यवस्था होगी.

उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में अटल आवासीय विद्यालयों का संचालन होना हैं. इनमें 16 जिलों में भवन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. इनमें स्कूलों में अगस्त महीने के अंत तक कक्षा 6 के लिए पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी है और बाकि बचे दो विद्यालयों को भी इस साल के अंत तक शुरू किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, 1189.88 करोड़ की लागत से इन आवासीय विद्यालयों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें बच्चों के लिए सभी उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी. सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त इन स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा दी जाएगी. 

इन जिलों में बन रहे हैं अटल आवासीय विद्यालय 
प्रदेश में 18 स्थानों पर आजमगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलंदशहर (मेरठ), गोण्डा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी), प्रयागराज, सोनभद्र (मीरजापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी, कानपुर, बरेली और मुरादाबाद में अटल आवासीय विद्यालय का संचालन होना है.

कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया लगभग पूरी 
अटल आवासीय विद्यालयों के लिए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया को भी लगभग पूरा कर लिया गया है. इनमें प्राचार्यों की नियुक्ति 5 अप्रैल तक पूरी हो चुकी है, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया 22 जून को पूरी कर ली गई है. इसी प्रकार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को 26 जून को पूरा कर लिया गया है. नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया अंतिम चरण में है. साथ ही सभी स्कूलों के लिए फर्चीनर, मेस सर्विस, फैकल्टी मैनेजमेंट, यूनिफॉर्म और अन्य एसेसिरीज की उपलब्धता को भी जल्द से जल्द पूरी हो जाएगी.

Noida News: कंप्यूटर चिप के लिए नहीं तरसेगा देश, यूपी के इस शहर में लगेगा सेमीकंडक्टर निर्माण का बड़ा कारखाना

इन सुविधाओं से लैस होंगे ये स्कूल 

प्रदेश में स्थापित होने जा रहे 18 अटल आवासीय विद्यालयों में जहां मुफ्त हॉस्टल की सुविधा होगी, वहीं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सेंट्रल एकेडमिक टीम की ओर से यूनिक एकेडमिक करिकुलम भी डिजाइन किया गया है. साथ ही कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथेमेटिक्स लैब, सोशल साइंस लैब, अटल थिंकरिंग लैब और एक्सपेरिमेंटल लैब की भी सुविधा यहां होगी. विद्यालय परिसर पूरी तरह से हरियाली से परिपूर्ण होंगे.

Watch: यूपी ATS ने 10 दिन की रिमांड पर लिया ISI का जासूस, लखनऊ से हुई थी गिरफ्तारी

 

Trending news