UP News: राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध, पाउडर और मिठाई, देखें 39 सामानों की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1711878

UP News: राशन की दुकानों पर मिलेगा दूध, पाउडर और मिठाई, देखें 39 सामानों की पूरी लिस्ट

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध होंगी. मिठाई, साबुन, दूध पाउडर समेत बेबी केयर जैसी चीजे भी उपलब्ध कराई जाएंगी. साबुन, दूध पाउडर जैसे उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी.

rashan ki dukan  (फाइल फोटो)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रोजमर्रा की वस्तुएं तो उपलब्ध कराई ही जाएंगी इसके साथ ही मिठाई, साबुन, दूध पाउडर  के अलाव बेबी केयर जैसे उत्पाद भी उपलब्ध होंगी. यूपी में अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिठाई, साबुन, दूध पाउडर के उत्पाद समेत रोजमर्रा के काम आने वाली 39 प्रकार की अन्य वस्तुएं उपलब्ध होंगी।

खाद एवं रसद विभाग
इसे लेकर खाद एवं रसद विभाग के द्वारा बिक्री वाली चीजों की एक पूरी सूची तैयार कर जारी भी कर दी गयी है. जहां से भारी गाड़ियों वाहनों की आवाजाही हो सके उन मुख्य मार्गों पर स्थित दुकानों पर ऐसी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी. खाद्य एवं रसद विभाग ने इसे लेकर शासनादेश भी जारी कर दिया है जिसमें इन वस्तुओं की गुणवत्ता तय करने की बात भी कही गई है. विभाग एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा और वस्तुओं की क्वान्टिटी के बारे में फैसला लेगा. विभाग तय करेगा कि कौन सी वस्तु कितनी मात्रा उपलब्ध कराई जाएंगी. 

रोजमर्रा की वस्तुएं 
लोगों के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दूध, दूध से बनी चीजें, बिस्कट, ब्रेड, गुड़ व घी और नमकीन, सूखे मेवे या फिर मिठाई, यहां तक कि पैक्ड मसाले, दूध पाउडर और तो और बच्चों के कपड़े भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इन वस्तुओं में राजमा, सोयाबीन, क्रीम तो होगा ही, इसके अलावा धूपबत्ती, कंघी, आइना, झाडू पोछा, ताला, छाता और रेनकोट जैसी और भी जनउपयोगी वस्तुओं को लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी.

स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी चीजें
इन दुकानों में मिठाई, साबुन, दूध पाउडर जैसी वस्तुएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी जिनकी गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाएगा. इन जगहों पर स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी चीजें भी मिल पाएंगी. हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर हो या फिर शेविंग किट, बेबी केयर जैसे कि डायपर, साबुन, मसाज ऑयल या फिर बाडी लोशन. ये वस्तुएं मिल पाएंगी. 

पहले से उपलब्ध सामान
फिलहाल राशन की दुकानों पर ऐसे सामान उपलब्ध हैं- गेहूं, चावल, दाल हो या फिर आटा, चीनी. खाद्य तेल हो या फिर मिटटी का तेल साबुन, चाय, पेन, कॉपी जैसी चीजें उपलब्ध हैं. मोटा अनाज, नमक ओआरएस घोलव सेनटरी नैपकीन जैसी चीजें भी मिलती हैं.

New Parliament Building: नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर लॉन्च होगा नया सिक्का, जानिए 35 ग्राम के इस 75 रुपये के सिक्के की क्या है खास बात
Road Accident In Basti : स्कूटी और बाइक की आमने सामने की भिड़ंत से तीन लोगों की मौत, घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया

WATCH: कस्टम अधिकारियों ने शख्स के गुप्तांग से बरामद किया 42 लाख से ज्यादा का सोना, चौंका देगा तस्करी का ये वीडियो

Trending news