Industrial Corridors : यूपी के 29 जिलों में एक्सप्रेसवे किनारे खुलेंगे रोजगार के 'कारखाने', UPEIDA खर्च करेगा 8 हजार करोड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2324276

Industrial Corridors : यूपी के 29 जिलों में एक्सप्रेसवे किनारे खुलेंगे रोजगार के 'कारखाने', UPEIDA खर्च करेगा 8 हजार करोड़

UP Corridors: यूपी में पांच एक्सप्रेस वे किनारे 29 जिलों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने का प्लान बना दिया गया है. इसकी पूरी जिम्मेदारी यूपीडा को सौंप दी गई है.  5500 हेक्टेयर में 8000 करोड़ रुपए की लागत से इन औद्योगिक कॉरिडोर को बनाया जाएंगा. 

 

industrial corridors

Industrial Corridors in UP: यूपी के पांच एक्सप्रेस वे किनारे 29 जिलों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं. यूपीडा को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. एक्सप्रेस वे के किनारे बनने वाले कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण पर लगभग 8000 करोड़ रुपये के खर्च से औद्योगिक कॉरिडोर को बनाया जाएंगा. 
 इन औद्योगिक कॉरिडोर  के बनने से हजारों करोड़ के निवेश के साथ-साथ हजारों रोजगार के सृजन का आधार भी बनेगा. इस रकम से 5500 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण तेजी से किया जा रहा है. अब तक करीब 1812 हेक्टेयर की जमीन खरीदी जा चुकी है. इसके काम की रफ्तार को देखते हुए ये साफ है कि इन औद्योगिक कॉरिडोरों का काम जल्द ही पूरा हो जाएंगा. 

कौन-कौन से एक्सप्रेस वे शामिल
उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे, बुलंडशहर एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जा रहे हैं.  ये कॉरिडोर इन पांच एक्सप्रेसवे से लगे 29 जिलों में विकसित होने हैं.  सबसे ज्यादा 11 औद्योगिक शहर कॉरिडोर गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बसेंगे. 

गंगा एक्‍सप्रेसवे
गंगा एक्‍सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा 11 औद्योगिक शहर कॉरिडोरों को  बसाया जाएंगा. जिनमें गंगा एक्‍सप्रेसवे से सटे मेरठ, हापुड़, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जैसे शहर शामिल है. इन शहरों की 1371.90 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएंगा. इन सबका कुल बजट 2345 करोड़ रुपये का है. 

बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे
तो वहीं, बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे पर 6 औद्योगिक शहर विकसित किए जाएंगे. ये औद्योगिक शहर चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन और औरैया है.  इन 6 जिलों की 1911 हेक्टेयर जमीन पर कॉरिडोर को बनाया जाएंगा. इन सबका का कुल खर्च 1926 करोड़ रुपये है. 

पूर्वांचल एक्सप्रेस
पूर्वांचल एक्सप्रेस के किनारे भी 6 औद्योगिक शहरों को  बसाया जाएगा. जिनमे से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजीपुर और अम्बेडकरनगर शामिल है. इन सबका कुल खर्च 2307 करोड़ का है और 358 हेक्टेयर की जमीन खरीदी जा चुकी है. 

आगरा-लखनऊ गोरखपुर एक्‍सप्रेसवे 
आगरा-लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर पांच शहरों को विकसित किया जाएंगा. जिनमें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नोज और कानपुर शामिल है. तो वहीं  गोरखपुर एक्‍सप्रेसवे पर दो औद्योगिक शहरों को जोड़ने का प्लान है जिनमें अम्बेड़करनगर, गोरखपुर शामिल होंगे. आगरा-लखनऊ के लिए 609 हेक्टेयर जमीन और वहीं गोरखपुर लिंक के लिए 207 हेक्टेयर जमीन खरीदी जाएंगी. दोनों को बनाने में कुल 719 करोड़ के खर्च आएंगा.   

क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
इन औद्योगिक शहरों में फार्मा पार्क, टेक्सटाइल पार्क, वेयर हाउस, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, होजरी, फूड प्रोसेसिंग, दुग्ध प्रसंस्करण, दवा, आईटी पार्क, भारी उद्योगों और मशीनरी को बसाया जाएगा.

ये भी पढ़े - Lucknow news: यूपी के 90 लाख लघु उद्योगों के लिए नई स्कीम लाई योगी सरकार, कर्ज से लेकर मंजूरी भी मिनटों में मिलेगी

Trending news