UP Weather Update: यूपी में फिर चल पड़ा है बारिश का दौर, इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1863796

UP Weather Update: यूपी में फिर चल पड़ा है बारिश का दौर, इन जिलों में बिजली गिरने को लेकर अलर्ट

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक है अतुल कुमार सिंह जिन्होंने मौसम को लेकर कई अनुमान लगाए हैं. कन्नौज में 24 घंटे में सबसे अधिक 81 मिमी बारिश होना रिकॉर्ड किया गया है.

weather update (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर चल पड़ा है. शनिवार के बाद रविवार को भी कई जगहों पर रातभर बारिश होती रही. बारिश के कारण आखिरकार प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से छुटकारा मिला है. लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर एरिया में मध्यम से भारी बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया है. आने वाले कुछ दिनों के लिए अनुमान है कि रविवार को तो लोग झमाझम का लुत्फ उठाएंगे ही उसके साथ ही सोमवार को भी मौसम सुहाना रहने वाला है. हालांकि धीरे-धीरे इस तरह के मौसम में बदलाव आएगा और बारिश कम होगी. वैसे बादलों का आनाजाना लगा रहेगा. कई एरिया में बारिश के प्रभाव से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की माने तो कन्नौज जिले में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश हुई, यह 81 मिमी रिकॉर्ड की गई. वहीं, अयोध्या में 72 मिमी दर्ज की गई, शाहजहांपुर में बारिश 71 मिमी दर्ज की गई. बाराबंकी, सीतापुर, समेत कई और एरिया में झमाझम बारिश हुई और तापमान सामान्य से करीब 7 डिग्री कम दर्ज किया गया. अगर लखनऊ की बात करें तो यहां पर पारा 30 डिग्री से नीचे 28.9 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा हरदोई, कानपुर नगर के साथ ही फतेहपुर, फुरसतगंज-रायबरेली और झांसी, उरई, शाहजहांपुर व पास के इलाकों में 30 डिग्री से नीचे  अधिकतम टेंप्रेचर दर्ज किया गया. 

बिजली को लेकर अलर्ट 
रविवार को जहां-जहां बारिश और बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है वो इलाकें हैं-
अंबेडकरनगर, अमेठी
औरैया, अयोध्या
बहराइच, बांदा
बरेली, बाराबंकी
चित्रकूट, इटावा
फरूखाबाद, फतेहपुर
गोंडा और पास के इलाके.

इन जिलों में तेज बारिश
जिन जिलों में तेज बारिश हो सकती है वो हैं- 
हमीरपुर, जालौन
झांसी, कन्नौज
कानपुर, लखीमपुर खीरी
ललितपुर, लखनऊ
महोबा, मैनपुरी
पीलीभीत, रायबरेली
शाहजहांपुर, सीतापुर
सुल्तानपुर, उन्नाव और पास के इलाके

इन जिलों में येलो अलर्ट
इसके अलावा जिन जिलों में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है वो हैं- 
आगरा, बरेली
बस्ती, चित्रकूट
कौशांबी, महाराजगंज
प्रतापगढ़, रायरबरेली
संत कबीरनगर
सिद्धार्थनगर और पास के इलाके

और पढ़ें- UP Petrol Diesel Price: निकल रहे हैं घर से तो जान लें यूपी में पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जारी हो गई हैं कीमतें  

Weekly Horoscope: मेष, तुला और धनु राशि वालों की चमकने वाली है किस्मत वृषभ समेत ये 4 राशि वाले इस सप्ता रहें सावधान

Trending news