UP Weather Update: भयंकर गर्मी से दहकते यूपी में बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार, चंदौली से आगरा तक लू का रेड अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2296917

UP Weather Update: भयंकर गर्मी से दहकते यूपी में बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार, चंदौली से आगरा तक लू का रेड अलर्ट

UP Monsoon Update, UP Weather Update Today: भले ही यूपी में मॉनसून का असर जल्द दिख जाए लेकिन मौजूदा समय में गर्मी ने प्रदेशवासियों का जीना दूभर कर दिया है. कमजोर पड़ते मॉनसून की वजह फिलहला धीमी गति से अभी वह आगे की ओर बढ़ रहा है.

weather update (फाइल फोटो)

UP Weather Update Today 18 June 2024, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम में फिलहाल तो ज्यादा बदलाव नहीं दिख रहा है. मॉनसून की रफ्तार भी धीमी पड़ने से प्रदेश में लोगों को राहत की बारिश का थोड़ा सा और इंतजार करना पड़ जाए, इसके आसार हैं. वैसे प्रदेश में आज कुछ जगहों पर मौसम में थोड़ा बदलाव देखा जा सकेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई गई है. 

पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश के साथ ही गरज चमक और बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं. प्रयागराज की बात करें तो यहां पर दिन और रात लगातार तीसरे दिन यहां सबसे गर्म रही. सामान्य से 9.4 डिग्री अधिक तापमान यानी 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ में भी तापमान 46 डिग्री रहा. मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी के साथ ही प्रयागराज समेत कई अन्य जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

लू का रेड अलर्ट
मंगलवार को जिन इलाकों में भीषण गर्मी से लू चलने की संभावना है और जहां पर लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, वो जिले हैं-  
फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर
चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर
कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अलीगढ़
मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद
इटावा, औरेया, जालौन, हमीरपुर
महोबा, झांसी, ललितपुर व पास के इलाके.

पूर्वी यूपी के कुछ और जिलों में लू का अलर्ट
इसके साथ ही कुछ पूर्वी यूपी के कुछ और जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. वो जिले हैं- 
गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया
गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर
महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर
श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुरे

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: कन्या कुंभ हो जाएंगे मालामाल, वृष को मिलेगा प्रेम, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

जिन इलाकों में लू (हीट वेव) चलने की संभावना है वो हैं- 
हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ
बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर
शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़
गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी
बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत
शाहजहांपुर, संभल, सुल्तानपुर, बदायूं और आसपास के 

शुष्क और गर्म पछुआ हवाएं 
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 25-35 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से शुष्क और गर्म पछुआ हवाएं चल रही है और तेज धूप से सोमवार को भी यूपी की कई जगहों पर प्रचंड लू की स्थिति बरकरार रही. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने से पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर और पूर्वी की कुछ जगहों पर उष्ण रात्रि के हालात रहे. 47.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ और 34.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रहा.

लू से अभी राहत नहीं
प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर जारी लू से भीषण लू की स्थिति आने वाले 48 घंटों में बिना किसी विशेष परिवर्तन के इसी तरह से जारी रहने की संभावना है. तराई क्षेत्र में बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवाओं से बादल छाने और बारिश की संभावना से तापमान में कमी आने से लू की स्थिति में 19 जून के बाद तराई इलाकों में आंशिक सुधार हो सकता है. वैसे प्रदेश के मध्यवर्ती और दक्षिणी भागों में लू की स्थिति आगे जारी रहने के आसार हैं.

Trending news