UP News: यूपी के किले और हवेलियों के विकास की नई गाथा लिखी जाएगी जिसके लिए राजा-महाराजाओं के साथ योगी सरकार का संवाद होगा. इस संवाद का बड़ा आयोजन किया जाएगा.
Trending Photos
forts and mansions of UP, लखनऊ: लगता है योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश के किले, कोठी और पैलेस के दिन फिरने वाले हैं. दरअसल, यूपी के किले-हवेलियां राजस्थान जैसे चमकेंगे, वो ऐसे कि आने वाले 7 दिसंबर को लखनऊ के होटल ताज में इस संबंध में एक हेरिटेज कॉन्क्लेव भी आयोजित किया जाएगा. जिसमें 60 से ज्यादा राजा-महाराजा के साथ बातचीत की जाएगी और इस विशेष संवाद के लिए देश भर से करीब 250 प्रसिद्ध होटल मालिक से लेकर इन्वेस्टर्स, रियल स्टेट व्यवसायी के साथ ही कंसल्टेंट इस कॉन्क्लेव में पहुंचेंगे. अगर बात बनती है तो उत्तर प्रदेश विरासत पर्यटन के क्षेत्र में भी विश्व को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए प्रस्तुत होगा.
हेरिटेज टूरिज्म की असीम संभावनाएं
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की मानें तो यूपी हाल के सालों में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहे राज्य के तौर पर सामने आया है. बीते साल 2023 में यहां 48 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां पर आए थे. पर्यटकों के आकर्षण का अयोध्या, काशी, मथुरा, प्रयागराज लेकर यहां के कई और तीर्थ स्थल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हेरिटेज टूरिज्म की असीम संभावनाएं हैं.
स्थानीय लोगों के लिए रोजगार
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यहां काफी किले, पैलेस व कोठियां हैं जिनसे पर्यटकों को आकर्षित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि विरासत पर्यटन में राजस्थान, गुजरात राज्य अग्रिम पंक्ति में खड़े है और इन्हीं के तर्ज पर पर्यटन विभाग यूपी में भी तैयारी करने लगा है. पर्यटन मंत्री के मुताबिक इन पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में सैलानी देश विदेश से पहुंचेंगे. स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का बड़ा अवसर होगा.
पीपीपी मॉडल पर छह प्रापर्टीज
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि यूपी के किले, पैलेस और कोठियों का अपना एक वास्तविक स्वरूप है, अपनी वास्तुकला व कई और विशेषताएं हैं. जिनको उसी रूप में बरकरार रखकर यहां हेरिटेज होटल, वेडिंग डेस्टिनेशन से लेकर वेलनेस सेंटर व रिजार्ट जैसी जगहें बनाने की योजना है जिसके अंतर्गत पर्यटन विभाग अपनी छह प्रापर्टीज को हाल ही में पीपीपी मॉडल पर दिया है. कॉन्क्लेव में इनका एमओयू भी होगा. पर्यटन विभाग की ऐसी कई और प्रापर्टी हैं. फिलहाल ये छह प्रापर्टीज हैं-
चुनार का किला मीरजापुर
बरुआसागर का किला झांसी
छतर मंजिल लखनऊ
बरसाना महल मथुरा
शुक्ल तालाब कानपुर देहात
रोशन-उद-दौला लखनऊ
प्रदेश को लाभ ही लाभ
देखने वाली बात ये है कि पुराने हो चुके लेकिन तनकर खड़े इन इमारतों के विकास की नई गाथा लिखने के लिए यूपी सरकार तैयार है. पर्यटन विभाग भी इसकी नींव रखने के लिए खुद को तैयार करने लगा है. अगर योजना सफल रही तो कई मायनों में प्रदेश को लाभ ही लाभ होगा.