Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के समय में बदलाव किया गया है. डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए विद्यार्थियों को सावधान रहने का निर्देश दिए गए हैं.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. अब परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे, जबकि राजकीय माध्यमिक स्कूल और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे.
डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए छात्रों को फुल आस्तीन की यूनिफार्म पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही विद्यालयों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी और जलभराव रोकने के प्रयास किए जाएंगे ताकि संचारी रोगों का खतरा कम हो.
गर्मी के मौसम के दौरान, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोले जा रहे थे, जबकि माध्यमिक विद्यालय 7:30 बजे से 1:30 बजे तक संचालित हो रहे थे. अब शीतकालीन व्यवस्था के अनुसार यह नया समय लागू किया गया है.'
इसे भी पढे़: यूपी के 45 जिलों में किसानों को मिलेंगे प्रति हेक्टेयर 12 हजार, इस फसल की बंपर खेती पर मिलेगी मदद
इसे भी पढे़: लड़कियों के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे टेलर, यूपी में कहां से आया ये अजीबोगरीब प्रस्ताव