UP Holidays List 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकारी अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें होली-दिवाली से लेकर मोहर्रम-ईद तक छुट्टियों की भरमार है. हालांकि तमाम सार्वजनिक अवकाश रविवार को पड़ने से मजा किरकिरा भी होगा. देखें हॉलीडे कैलेंडर...
Trending Photos
UP Public Holidays Calendar 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2025 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, 14 जनवरी 2025 को मंगलवार को हजरत अली के जन्मदिवस पर साल की पहली छुट्टी होगी. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश है, लेकिन इस दिन रविवार है. 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा. होलिका दहन 13 मार्च गुरुवार को अवकाश रहेगा. 14 मार्च को होली का अवकाश रहेगा. 31 मार्च 2025 को ईद उल फितर को सोमवार की छुट्टी रहेगी.
6 अप्रैल रामनवमी रविवार कोपड़ रही है. 10 अप्रैल को महावीर जयंती गुरुवार को पड़ेगी और अवकाश रहेगा. 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर कीजयंती पर सोमवार को अवकाश रहेगा. 18 अप्रैल को गुड फ्राईडेको शुक्रवार को अवकाश रहेगा. बकरीद 7 जून 2025 को होगी और शनिवार के दिन इस पर छुट्टी होगी. 6 जुलाई को मोहर्रम का अवकाश है, लेकिन उस दिन रविवार है. रक्षाबंधन पर 9 अगस्त को शनिवार को अवकाश है. 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस पर शुक्रवार को अवकाश रखा गया है. जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को शनिवार का अवकाश है. बारावफात 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन है, उस दिन शुक्रवार को अवकाश रहेगा.
महानवमी-दशहरा - 1 अक्टूबर- बुधवार
गांधी जयंती-2 अक्टूबर-गुरुवार
दीपावली-20 अक्टूबर-सोमवार
गोवर्धन पूजा-22 अक्टूबर-बुधवार
भैयादूज-23 अक्टूबर-गुरुवार
गुरुनानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा-5 नवंबर-बुधवार
क्रिसमस-25 दिसंबर-गुरुवार
इसके अलावा निर्बंधित अवकाश की बात करें तो नए साल पर 1 जनवरी 2025 बुधवार को यह अवकाश लिया जा सकता है. हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज के उर्स पर 8 जनवरी बुधवार को भी अवकाश हो सकता है.
मकर संक्रांति-14 जनवरी-मंगलवार
कर्पूरी ठाकुर जयंती-24 जनवरी-शुक्रवार
बसंत पंचमी-2 फरवरी 2025-रविवार
संत रविदास जयंती-12 फरवरी-बुधवार
शबेबारात-14 फरवरी-शुक्रवार
होली-15 मार्च-शनिवार
जमात उल विदा-28 मार्च-शुक्रवार
चेटी चंद-30 मार्च-रविवार
ईद उल फितर-1 अप्रैल-मंगलवार
चंद्रशेखर जयंती-17 अप्रैल-गुरुवार
ईस्टर सैटरडे-19 अप्रैल-शनिवार
ईस्टर मंडे-21 अप्रैल-सोमवार
परशुराम जयंती-29अप्रैल-मंगलवार
महाराणा प्रताप जयंती-9 मई-शुक्रवार
ईद उल अजहा बकरीद-8 जून-रविवार
मोहर्रम-7 जुलाई-सोमवार
चेहुल्लम-14 अगस्त-गुरुवार
अनंत चतुर्दशी-6 सितंबर-शनिवार
विश्वकर्मा पूजा-17 सितंबर-बुधवार
अग्रसेन जयंती-22 सितंबर-सोमवार
दशहरा-30 सितंबर-मंगलवार
बाल्मीकि जयंती-7 अक्टूबर-मंगलवार
नरक चतुर्दशी-20 अक्टूबर-सोमवार
छठ पूजा-28 अक्टूबर-मंगलवार
वल्लभभाई पटेल जयंती-31 अक्टूबर-शुक्रवार
ऊदा देवी शहीद दिवस-16 नवंबर-रविवार
चौधरी चरण सिंह जयंती-23 दिसंबर-मंगलवार
क्रिसमस पूर्व संध्या-24 दिसंबर-बुधवार
Holidays in Uttar Pradesh: 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक कितनी छुट्टियां, बना लें घूमने का प्लान