Lucknow News: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच हुई तो पता चला...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2498396

Lucknow News: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच हुई तो पता चला...

Lucknow News: बीते कई हफ्तों से एक बाद एक फ्लाइट्स में बम की धमकी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को फिर इंडिगों की दो फ्लाइट्स में बम की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिये. 

Lucknow News: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग, जांच हुई तो पता चला...

Lucknow News: शनिवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो के दो विमानों में बम होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया. पिछले तीन हफ्तों में यह 10वीं बार हुआ है जब किसी उड़ान में बम होने की खबर से यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों में हलचल हुई है. हालांकि, जांच के बाद यह सूचना अफवाह साबित हुई और विमानों को सुरक्षित उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.  

लखनऊ हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग
पहला मामला इंडिगो की फ्लाइट 6ई196 का है, जिसने बेंगलुरु से शनिवार दोपहर 1 बजे उड़ान भरी थी. कुछ देर बाद एटीसी को विमान में बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट को तुरंत सूचित किया गया. सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को जानकारी नहीं दी गई. फ्लाइट दोपहर 3:36 बजे लखनऊ पहुंची, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं. यात्रियों को एयरपोर्ट पर ले जाकर विमान को आइसोलेशन क्षेत्र में खड़ा कर सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. 

दिल्ली से झारसुगड़ा फ्लाइट में बम की धमकी
दूसरी घटना दिल्ली से झारसुगड़ा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6ई458 में हुई. उड़ान के कुछ देर बाद इस विमान में भी बम की सूचना मिलने पर पायलट ने लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. विमान को लखनऊ में सुरक्षित उतारा गया, यात्रियों को टर्मिनल पर ले जाकर विमान की गहन जांच की गई. यात्रियों में इस सूचना से घबराहट फैल गई, और कई ने अपने परिवार को कॉल कर हालात की जानकारी दी. आखिरकार 45 मिनट बाद विमान को झारसुगड़ा के लिए रवाना कर दिया गया. 

इस तरह की घटनाओं ने यात्रियों और एयरपोर्ट प्रशासन दोनों की चिंता बढ़ा दी है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news