Varanasi News: गाजीपुर जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह पर एफआईआर, जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2498108

Varanasi News: गाजीपुर जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह पर एफआईआर, जानें क्या है मामला

Varanasi Hindi News: वाराणसी में सपा के विधायक ओमप्रकाश सिंह समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. घर में घुसकर गवाह को धमकाने का मामला है. आइए जानते हैं पूरी घटना के बारे में  

 

Varanasi News

Varanasi News: समाजवादी पार्टी के विधायक ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ भेलूपुर पुलिस ने केस दर्ज किया है. गाजीपुर की जमानिया सीट से विधायक ओमप्रकाश सिंह समेत सभासद चित्तूपुर ओमप्रकाश, नंदलाल केसरी, रितेश सिंह और एक अन्य व्यक्ति पर यह मामला दर्ज हुआ है. आरोप है कि आरोपियों ने वाराणसी के केदार नगर कॉलोनी निवासी गौतम घोष के घर में घुसकर उनकी पत्नी को धमकाया और गाली-गलौज की.

कब का है पूरा मामला? 
गौतम घोष इस मामले में मुख्य गवाह हैं. जिन्होंने 2021 में सिगरा थाने में घर में घुसकर तोड़फोड़ का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हुआ. गौतम घोष ने आरोप लगाया कि 26 जून 2023 को आरोपियों ने उनके घर में जबरन प्रवेश किया और उनकी पत्नी को धमकाया कि वह अपने पति को समझा दें वरना बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.

कोर्ट में प्रार्थना पत्र के जरिए गौतम ने क्या कहा?
गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र के जरिए बताया कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से धमकियां मिल रही थीं, जिसमें धमकी देने वाला खुद को रुद्र प्रताप सिंह कहता था. उन्होंने इसके बारे में अधिकारियों को भी शिकायत दी थी और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब पुलिस की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. तब 18 जुलाई को डीसीपी काशी जोन को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. अंत में  कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह, सभासद चित्तूपुर ओमप्रकाश, नंदलाल केसरी, रितेश सिंह और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इसे भी पढे़: Deoria News: देवरिया में गैंगस्टर को गोलियों से भून डाला, 10 दिन पहले जेल से छूटा था शराब माफिया

 

इसे भी पढे़: Varanasi News: वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने की श्रीराम की महाआरती, उर्दू में गीत गाकर मर्यादा पुरुषोत्तम को शीश नवाया

 

Trending news