UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में अब आने वाले दिन शीतलहर के साथ ठिठुरन बढ़ती जाएगी. शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को भी कई जिलों में बूंदाबांदी ने तेज हवाओं के साथ सर्दी बढ़ा दी. यूपी के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा.
Trending Photos
UP Rain Alert/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला लग रहा है. रविवार को हुई बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी. सोमवार को भी कई जिलों में बूंदाबांदी हुई. इन दिनों रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हाल ये है कि लोग रात में स्वेटर, जैकेट पहन रहे हैं और दिन के समय फुल कपड़े पहनकर भी काम चल ले रहे हैं. यूपी में सीजन में पहली बार शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. विजिबिलिटी 100 मीटर तक हो गई. 24 घंटे में 8 शहरों में बारिश का अनुमान है. हालांकि, सुबह के समय ठंड महसूस हो रही है. कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से भी कम पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 दिसंबर तक यूपी के 43 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
आज 10 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम
आज यानी 10 दिसंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है. यूपी में कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं घा कोहरा छाया रह सकता है. कुछ जगहों पर सुबह धुंध, मध्यम से घने स्तर का कोहरा रह सकता है. शाम व रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है तो वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल देने वाला है.
कोहरे की चपेट में रहेंगे ये जिले
मंगलवार को चंदौली, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर और आजमगढ़ जौनपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या और अमेठी में भी कोहरा का अलर्ट है. इसके अलावा बलरामपुर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में कोहरा छाने की संभावना है.
IBF DATED 09.12.2024 pic.twitter.com/XvRHTmLLTX
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 9, 2024
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में 11 और 12 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में क्रमश: गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा. 11 दिसंबर को भी मौसम साफ रहने के साथ ही कहीं-कहीं पर घना कोहरा छाने के आसार हैं.साथ ही बुधवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर शीत लहर चलने की संभावना है.
वहीं, प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ोतरी जारी है। बुलंदशहर में सबसे कम 8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही मेरठ में 8.1℃, नजीबाबाद और अयोध्या में
अधिकतम तापमान- पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस उरई में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस बुलंदशहर में रिकॉर्ड किया गया.