UP News: लखनऊ के इस पड़ोसी जिले में आसमान छुएंगे प्रापर्टी के रेट, 25 फीसदी तक बढ़ेगा सर्किल रेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2552177

UP News: लखनऊ के इस पड़ोसी जिले में आसमान छुएंगे प्रापर्टी के रेट, 25 फीसदी तक बढ़ेगा सर्किल रेट

Raebareli News:  नए साल में सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ऐसा होता है तो यहां की प्रॉपर्टी के रेट में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. यानी नई संपत्ति खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

Raebareli News

Raebareli News: क्या आप भी रायबरेली में प्रॉपर्टी खरीदने का सपना देख रहे हैं या तैयारी की है. अगर जवाब हां है तो इसके लिए आपको ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ सकती है. नए साल में रायबरेली जिला प्रशासन सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. ऐसा होता है तो यहां की प्रॉपर्टी के रेट में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. यानी नई संपत्ति खरीदने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.

बढ़ सकते हैं सर्किल रेट
जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से सर्किल रेट में बढ़ोतरी की जा सकती है. बता दें कि रायबरेली जिले को एससीआर (स्टेट कैपिटल रीजन) में शामिल किया गया है. ऐसे में यहां जमीन खरीदने और बेचने दोनों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले कुछ समय के आंकड़े देखें तो सर्किल रेट से मार्केट रेट ज्यादा रहा है. इसी के जलते जिला प्रशासन ने सर्किल रेट को बढ़ाने की तैयारी की है.

अभी क्या है सर्किल रेट?
सड़कों की चौड़ाई के हिसाब से सर्किल रेट की दरें तय की जाती हैं. जानकारी के मुताबिक शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट 1 लाख रुपये वर्ग मीटर तक है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह 1100 रुपये वर्गमीटर तक है. सर्किल रेट में सबसे ज्यादा सदर तहसील में इजाफा हो सकता है. इसकी कीमत दो से लेकर 25 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. सर्किल रेट बढ़ा तो इससे जिला प्रशासन को राजस्व में इजाफा होने की उम्मीद है. 

लोगों से मांगी गईं आपत्तियां
सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों को भी तैयार कर लिया गया है. प्रशासन ने सर्किल रेट को लेकर लोगों से आपत्तियां मांगी हैं. इन आपत्तियों के निस्तारण के बाद नए सर्किल रेट को लागू किया जाएगा. माना जा रहा है कि नए साल यानी जनवरी से इनको लागू किया जा सकता है.

जौनपुर-गोरखपुर से निकलेगा चार लेन का हाईवे, 4 हजार करोड़ से पूर्वांचल को मिलेगी रफ्तार

 

 

Trending news