Lakhimpur News : लखीमपुर खीरी जिले के दो ब्लाकों में पीएम मोदी का थारू जनजाति के लोग के साथ वर्चुअल संवाद होने वाला है. पलिया के चंदनचौकी में इसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
Trending Photos
लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी जिले के दो ब्लाकों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार, 1 जुलाई को जनजातियों से वर्चुअल संवाद करने वाले हैं. इससे लखीमपुर खीरी के 41 गांवों में रह रहे 60 हजार से ज्यादा थारू जनजाति के लोगों को एक उम्मीद की किरण दिखाई पड़ रही है. पलिया के चंदनचौकी में इसे लेकर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. खीरी के थारू समुदाय के साथ भी पीएम मोदी का संवाद होना है.
2047 तक का लक्ष्य
पीएम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर तीन बजे से लेकर 4.30 बजे तक जनजातियों के साथ वर्चुअल संवाद करने वाले हैं. इस संवाद में एक ऐसा लिंक भी होगा जिससे प्रधानमंत्री से भी बात भी किया जा सकता है. मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों में पायी जाने वाली बीमारी सिकल सेल एनीमिया को लेकर बात करेंगे. सिकल सेल एनीमिया बीमारी को भारत सरकार अब अभियान के रूप में ले रही है और इसे लेकर लक्ष्य तय किया है कि साल 2047 तक भारत से इस बीमारी को खत्म करना है.
अजय मिश्र टेनी भी होंगे मौजूद
कार्यक्रम के समय चंदन चौकी पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी भी थारु लोगों के बीच मौजूद होंगे. चंदन चौकी में सीएचसी का भी उद्घाटन समारोह होगा, टेनी ही उद्घाटन करेंगे साथ ही आठ प्रसव केंद्रों का भी लोकार्पण वर्चुअल तरीके से करेंगे. बजाही गांव में इंटरलॉकिंग रोड व सोलर स्ट्रीट लाइट का भी टेनी लोकार्पण करेंगे.
वहीं थारूओं को संबंधित बीमारी को लेकर जागरूक भी करेंगे.
वाराणसी में पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी के दौरे के कार्यक्रम को लेकर बात करें तो सावन के पहले सप्ताह में पीएम 7 जुलाई को दो दिन के वाराणसी दौरे पर आएंगे. रिंग रोड किनारे हरहुआ चौराहे के नजदीक ही वाजिदपुर क्षेत्र में पीएम मोदी जनसभा करने वाले हैं. इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही सैकड़ों करोड़ रुपये की भी जिले को सौगात भेंट करेंगे.
और पढ़ें- UP Weather Update : यूपी में झमाझम बरसेंगे बादल, इस इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
WATCH: एक जुलाई को शनि प्रदोष व्रत, शुभ फल प्राप्ति के लिए राशिनुसार करें ये दान