सिरफिरे ने होटल में चार बहनों और मां को मार डाला, नए साल के पहले दिन लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2583124

सिरफिरे ने होटल में चार बहनों और मां को मार डाला, नए साल के पहले दिन लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड

Lucknow News:  राजधानी लखनऊ में नए साल पर एक बेहद भयावह मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने मां और चार बहनों की निर्ममता से हत्या कर दी. सामूहिक हत्याकांड से हड़कंप मच गया है.

Lucknow Murder Case

Lucknow Murder Latest News: लखनऊ में नए साल पर बड़ी वारदात सामने आई है. एक शख्स ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी. थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में एक घटना सामने आई है, जिसमें आरोपी अरशद ने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया. हत्यारोपी आगरा जिले का रहने वाला है. हत्या के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

अरशद कल ही लखनऊ पहुंचा था. वह यहां के होटल शरणजीत में ठहरा था. यह होटल लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के नजदीक है. घटना की जानकारी मिलने पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है. हत्यारोपी ने आखिरी नए साल पर परिवार के 5 सदस्यों को मौत की नींद क्यों सुला दिया, इसको लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी अरशद ने अपनी चार बहनों और माता की हत्या करने की घटना को कबूल किया है. उसने बताया कि मोहल्ले वाले उसके परिवार को परेशान कर रहे थे. इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहन का क्या होगा, इसलिए इसने उनको मार देने का फैसला किया. अरशद परिवार को पहले अजमेर लेकर गया फिर लखनऊ लाकर सभी को होटल में रुकवाया. रात्रि में शराब पिलाई और कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर दुपट्टे से गला दबा दिया और कुछ की कलाई ब्लेड से काट दी. उसका कहना है कि इस काम में पिता ने मदद की. इसके बाद पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और खुद थाने पहुंच गया. हत्यारोपी द्वारा वारदात में इस्तेमाल ब्लेड और दुपट्टा बरामद कर लिया गया है.
अरशद का हत्याकांड के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें  वो चारों बहनों और मां को पिता की मदद से मारने की बात कह रहा है. उसका कहना है कि इस खतरनाक घटना के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था. पड़ोसी उसकी संपत्ति पर कब्जा करना चाह रहे थे. लंबे समय से उनका परिवार इसके लिए लड़ रहा था. पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिली. पड़ोसी उसकी बहनों को हैदराबाद ले जाकर देह व्यापार के धंधे में धकेलना चाहते थे. अरशद को डर था कि बस्ती वाले उसे किसी भी कांड में जेल भिजवाकर बहनों को सेक्स रैकेट में धकेल सकते हैं. उसने तमाम आरोपियों का नाम भी लिया है. उसका कहना है कि ये लोग मुस्लिम कहलाने के काबिल नहीं है.  

मृतकों का विवरण
1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (माता)

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. फील्ड यूनिट को भी बुलाकर सबूतों को इकट्ठा किया जा रहा है. आरोपी अरशद को घटना स्थल से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में विस्तृत जांच व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

क्या बोली डीसीपी?
सामूहिक हत्याकांड पर डीसीपी रवीना त्यागी ने बताया, नाका थाना क्षेत्र से सूचना मिली थी कि यहां के होटल के एक कमरे में 5 लोगों के शव मिले हैं. इसके बाद फौरन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने अरशद नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है. वह आगरा का रहने वाला है. शुरुआती पूछताछ में पारिवारिक कलह हत्या की वजह बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Lucknow Video: बस्ती वाले जिम्मेदार...बहनों को देह व्यापार के धंधे में धकेल रहे थे, लखनऊ के हत्यारे का कबूलनामा

बेरहम बस्ती वाले, बहनों के सेक्स रैकेट का डर या संपत्ति विवाद... अरशद के सिर पर क्यों सवार था खून, तस्वीरों में देखें कहानी...

 

 

लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news