Lucknow News: रामनवमी पर अयोध्या जाने वाले हो जाए सावधान!, इन रूटों पर 19 तक लागू रहेगा डायवर्जन
Advertisement

Lucknow News: रामनवमी पर अयोध्या जाने वाले हो जाए सावधान!, इन रूटों पर 19 तक लागू रहेगा डायवर्जन

Ramnavmi 2024 in Ayodhya: प्रदेश में रामनवमी के आयोजनों के दौरान रविवार से भारी वाहन अयोध्या और बाराबंकी नहीं जा सकेंगे. ऐसे भारी वाहन अब बदले हुए रूट से गुजरेंगे. यह व्यवस्था रविवार दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगी.

Lucknow News

Lucknow News: प्रदेश में रामनवमी के आयोजनों के दौरान रविवार से भारी वाहन अयोध्या और बाराबंकी नहीं जा सकेंगे. ऐसे भारी वाहन अब बदले हुए रूट से गुजरेंगे. यह व्यवस्था रविवार दोपहर 2 बजे से 19 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगी.

ऐसे चलेंगे भारी वाहन
- कानपुर रोड से आने वाले भारी वाहन और बसें बाराबंकी व अयोध्या के बजाए जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे. ऐसे वाहन उन्नाव से बीघापुर, पुरवा से लालगंज, मौरावां, बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर या फतेहपुर से लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे.

- सीतापुर रोड से आने वाले वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, बेहटा, किसान पथ होकर सुल्तानपुर एक्सप्रेस-वे से गुजरेंगे.

- आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहा, जुनाबगंज तिराहा से बाएं मोहनलालगंज कस्बा चौराहा, बछरावां, हैदरगढ़ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे. ऐसे वाहन बाराबिरवा चौराहे से बंगला बाजार पुल चौराहा, तेलीबाग, उतरेटिया अंडरपास चौराहा, मोहनलालगंज, बछरावां, हैदरगढ़ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर गुजरेंगे.

- हरदोई से आने वाले भारी वाहन संडीला, छंदोईया तिराहा, दुबग्गा तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, जुनाबगंज, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, बछरावां, हैदरगढ़ और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे. ये वाहन दुबग्गा तिराहे से बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार पुल, तेलीबाग चौराहा, उतरेटिया अंडरपास चौराहा, मोहनलालगंज, बछरावां और हैदरगढ़ होकर भी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जा सकेंगे.

 

 

 

और पढ़ें -  यूपी में अगले 2 दिन तक भारी बारिश का का पूर्वानुमान, पश्चिमी यूपी के लिए येलो अलर्ट

Trending news