UP uttarakhand News LIVE: मंगेश के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2438103

UP uttarakhand News LIVE: मंगेश के बाद अब अजय यादव का एनकाउंटर, शाहजहांपुर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

UP uttarakhand 20 september 2024 News LIVE: भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शाहजहांपुर दौरे पर हैं. यहां वह रामचंद्र मिशन आश्रम में कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा रामचंद्र मिशन के संस्थापक बाबूजी के आवास पर भी जाएंगे.

 

LIVE UP Uttarakhand News
LIVE Blog

UP uttarakhand 20 september 2024 News LIVE:  उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  

20 September 2024
13:22 PM

UP uttarakhand News LIVE: रिश्वत लेते पकड़ा गया बाबू
ब्रेकिंग फिरोजाबाद के कृषि विभाग में तैनात बाबू राजकुमार को विजिलेंस ने आज रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा आगरा विजिलेंस की टीम ने मारा छापा खाद्य बिक्री के लाइसेंस बनाने के ऐवज में मांग रहा था रुपये ।

12:55 PM

UP uttarakhand News LIVE: प्रिंसिपल पर 8वीं की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
जौनपुर प्रधानाध्यापक ने 8वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म पीड़िता की मां ने एएसपी से की शिकायत,केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी प्रधानाध्यापक पर धमकी देकर दुष्कर्म करने का आरोप घटना नेवढ़िया क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक गांव मामला.

12:54 PM

UP uttarakhand News LIVE: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शाहजहांपुर पहुंचे। रामचंद्र मिशन आश्रम में भक्ति चेतना कार्यक्रम में हुए शामिल। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर पहुंचे।

12:52 PM

UP uttarakhand News LIVE: श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी
ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की 55वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे. सीएम योगी ने कहा कि संत जो संकल्प लेते हैं, उसे पूरा करते हैं. 

12:51 PM

UP uttarakhand News LIVE: मेनका गांधी की याचिका पर सुनवाई टली
पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा सुल्तानपुर सीट से सपा सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली।30 सितंबर को होगी अगली सुनवाई। मेनका गांधी के वकील सिद्धार्थ लूथरा ने अपनी दलीलों के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट का पुराना फैसला पेश करने के लिए कोर्ट से और वक़्त दिए जाने की मांग की थी। मेनका गांधी ने आरोप लगाया है कि राम भुआल निषाद ने नामांकन के वक़्त दाखिल हलफनामे में अपने खिलाफ दर्ज सभी 12 मुकदमों की जानकारी नहीं दी है।इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मेनका गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट का मानना था कि मेनका गांधी ने इलेक्शन पिटीशन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने के बाद याचिका दाखिल की है। मेनका गांधी ने SC में एक अलग से याचिका दाखिल कर जनप्रतिनिधित्व क़ानून के उस प्रावधान को भी चुनौती दी है जिसमे इलेक्शन पिटीशन दाखिल करने की समयसीमा का भी उल्लेख है।

10:58 AM

UP uttarakhand News LIVE: राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिक्‍ख समाज का लखनऊ में प्रदर्शन 

लखनऊ : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विवादित बयान के खिलाफ सिक्ख समाज ने हजरतगंज स्थित जीपीओ पर धरना प्रदर्शन किया. सिक्‍ख समाज के लोगों का कहना है कि विदेश में राहुल गांधी द्वारा सिक्ख समाज पर अभद्र टिप्पणी की गई. इससे समाज के लोगों में आक्रोश है. 

10:19 AM

UP uttarakhand News LIVE: लखनऊ के ऑनलाइन डिलीवरी ऐप के वेयरहाउस में फायरिंग 

लखनऊ : लखनऊ के बादशाह नगर रेलवे स्‍टेशन के पास देर रात तक खुले ब्लिंकिट स्टोर में फायरिंग से हड़कंप मच गया. ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस ऐप के वेयरहाउस में फायरिंग की सूचना पर मौके पर आला अधिकारी भी पहुंच गए. मौके पर जांच कर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई. 

10:11 AM

UP Uttarakhand News LIVE: उफान पर सरजू नदी
बाढ़ की चपेट में कई गांव
फसल पूरी तरह तबाह

 

09:42 AM

Encounter in Sultanpur: सुल्तानपुर के ज्वैलरी शॉप लूट कांड में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश की पहचान अजय यादव उर्फ डीएम के रूप में हुई है.उसके पैर में गोली लगी है. फिलहाल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 29 अगस्त को हुई डकैती के बाद से फरार चल रहा था. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था.

पुलिस के साथ बदमाश की मुठभेड़
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार सुबर जयसिंहपुर के मुइली गांव में उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी. शोभावती इंटर कॉलेज के पास पुलिस टीम ने अजय यादव को घर लिया था. जिसके बाद उसने भी जबावी फायरिंग की और भागने की फिराक में था. इस कार्रवाई में अजय यादव को पुलिस की दो गोली पैर में लगी और वह वहीं गिर गया. जिसके बाद पुलिस उसको अस्पताल लेकर गई. 

09:35 AM

UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में पीएम-सीएम पर नफरती नारे
धार्मिक जुलूस में फिलीस्तीन प्रेमी गैंग
मुस्लिमों का फिलीस्तीन प्रेम!
धार्मिक जुलूस या नफरती रैली?

 

09:32 AM

UP Uttarakhand News LIVE: मुस्लिम समुदाय को लेकर दिया बयान
हरीश द्विवेदी का विवादित बयान
'ज्यादा बच्चे पैदा करने का चल रहा जिहाद'
'इस जिहाद को रोकना बेहद जरूरी'
'विशेष समुदाय देश के लिए खतरा'

 

09:30 AM
UP Uttarakhand News LIVE: जनपद सुल्तानपुर के थाना जयसिंहपुर क्षेत्र अंतर्गत एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में भरत ज्वेलर्स, सुल्तानपुर के यहां दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का वांछित और 01 लाख रुपये का इनमियाँ अपराधी अजय यादव उर्फ डीएम घायल. अभियुक्त के कब्जे से डकैती की घटना में लुटे गए चांदी के जेवरात, रुपये, अवैध असलहा व कारतूस बरामद।
09:29 AM

UP Uttarakhand News LIVE: महिला वकील हत्याकांड में नया मोड़
शव की शिनाख्त पर सवाल
मां का लिया गया DNA सैंपल

 

09:17 AM

UP Uttarakhand News LIVE: अकोला में 'नफरती पत्थरबाज़' गिरफ्तार
हिंदू त्योहार...नफरत के शिकार?
झांसी में दो गुटों में 'फाइट'

 

09:10 AM

UP Uttarakhand News LIVE: जूस की दुकान पर नंद किशोर का छापा 
बिना लाइसेंस दुकानों को चेताया 
2 दिन में दुकान हटाने का अल्टीमेटम 
लोनी से बीजेपी विधायक हैं नंद किशोर

 

09:06 AM

UP Uttarakhand News LIVE: गायत्री प्रजापति की जमानत पर आज फैसला 
रेप के मामले में उम्रकैद की मिली है सजा 
ट्रायल कोर्ट के निर्णय को HC में दी चुनौती 
सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे प्रजापति 

 

09:05 AM

UP Uttarakhand News LIVE: BSP से जुड़ी बड़ी खबर 

कैडर को मजबूती देने के लिए बड़ी रणनीति 
संगठन मजबूत करेंगी बसपा अध्यक्ष मायावती 
1 संयोजक और 10 सह संयोजक बनाने की रणनीति

09:05 AM
UP Uttarakhand News LIVE: कर्णप्रयाग ( चमोली ) चमोली जिले में मौसम हुआ सुहावना, भारी बारिश के बाद आज खिली धूप कर्णप्रयाग सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में चटक घूप खिलने से जनजीवन पटरी पर लौटा जनपद के अंतर्गत कमेडा से बद्रीनाथ तक हाइवे वाहनो की आवाजाही के लिए है सुचारु चटवापीपल में बद्रीनाथ हाइवे हुआ दुरुस्त , सरपट निकल रहे है वाहन
09:01 AM
UP Uttarakhand News LIVE: कौशांबी : लड़की का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण का मामला. युवक पर जबरन निकाह करने का आरोप। स्कूल जाते समय लड़की से करता था छेड़खानी। लड़की को बुर्का, इस्लामिक पुस्तक देने का आरोप। आरोपी इजहार समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज। मुख्य आरोपी इजहार को पुलिस ने किया गिरफ्तार। लोकल इंटेलिजेंस भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
09:00 AM
UP Uttarakhand News LIVE: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, माफिया अतीक के बेटे असद के दोस्त आतिन जफर की जमानत मंजूर, बरैली के बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज गैंगस्टर मामले में मिली जमानत, आतिन समेत कई अन्य पर फरवरी 2024 में दर्ज हुआ था गैंगस्टर के तहत मुकदमा, जेल में बंद आतिन जफर ने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी, याची वकील ने कहा एक केस के आधार पर गैंगस्टर लगाया गया है, हाईकोर्ट ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद याची की जमानत मंजूर करलिया।
08:59 AM

UP Uttarakhand News LIVE:रिटायर्ड IAS मोहिंदर सिंह पर ED का शिकंजा 
100 करोड़ की चल-अचल संपत्तियों का प्रमाण 
आवास पर छापे के दौरान मिले दस्तावेज 
ED ने मोहिंदर को लखनऊ किया है तलब 

 

08:58 AM
UP Uttarakhand News LIVE:उत्तरकाशी।। उत्तरकाशी जनपद के डामटा क्यारी पुल के पास देर रात्रि यमुना नदी में गिरी एक ऑल्टो कार।। दुर्घटना में कार में सवार दो लोग गंभीर घायल।। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से देर रात्रि दोनों घायलों का किया रेस्क्यू।। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में कराया भर्ती।।
08:41 AM

Mathura Rail Accident: उत्तर प्रदेश के मुथरा में मालगाड़ी हादसे से दो दर्जन से अधिक वैगन 14 घंटे के बाद भी पटरी नहीं उठाए जा सके हैं. बुधवार रात पटरी से उतरे वैगनों के कारण दिल्ली-मुबई और दिल्ली-चेन्नई रूट पूरी तरह से बंद है. गुरुवार रात को 10 बजे तीसरी लाइन बहाल हो गई, हालांकि तब तक इस ट्रैक से कोई ट्रेन दिल्ली की तरफ से मथुरा नहीं आई थी. दिल्ली-मुंबई मार्ग पर सफर करने वाले लगभग एक लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं. माना जा रहा है कि पूरी तरह ट्रैक ठीक होने में अभी और समय लग सकता है. इस घटना के पीछे वजह तलाशने के लिए सुरक्षा एजेंसी लगी हैं.

ट्रैक ठीक होने में लगेगा समय
वृंदावन रोड स्टेशन और अझई के बीच बुधवार रात को मालगाड़ी के 26 डिब्बे ट्रैक से उतरने के बाद दिल्ली-मुंबई रेलवे मार्ग पर चलने वाली 100 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक 34 रेलगाड़ियों को निरस्त हुईं तो 60 से  ज्यादा को दूसरे परिवर्तित मार्ग से चलाया गया.  आठ ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहीं. उधर, गुरुवार रात करीब 10 बजे तीसरी लाइन ठीक हो गई, हालांकि तब तक इस ट्रैक से कोई ट्रेन दिल्ली की तरफ से मथुरा नहीं आई थी. पूरी तरह ट्रैक ठीक होने में अभी टाइम लग सकता है. 

08:26 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ यूपी मेँ सड़क हादसे मेँ तीन लोगों की मौत पर जाँच करेगी समिति. हादसे मेँ तीन या अधिक मौत पर बनाई जाएगी त्रिस्तरीय समिति. परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू ने दिया निर्देश. हर माह होगी जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक. एक निश्चित संख्या मेँ चालान होने पर निलंबित होगा लाइसेंस. सीएम डैशबोर्ड की तरह प्रदेश व्यापी डैशबोर्ड की बनाई जाएगी व्यवस्था.
08:00 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ यूपी रोडवेज 15 हजार ड्राइवरो और कांडक्टरो की करेगा भर्ती. 10 हजार परिचालक और 5 हजार ड्राइवरो की होगी भर्ती. अक्टूबर माह से आउट सोर्सिंग के जरिये होगी भर्ती. परिचालक की भर्ती मेँ महिलाओ की होगी भागीदारी. महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए बनाई योजना. महाकुम्भ मेँ 7 हजार बसे चलाने की योजना.
07:52 AM
UP Uttarakhand News LIVE:लखनऊ यूपी में बिजली कनेक्शन की दरें होंगी सस्ती
यूपीपीसीएल उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए तैयार किया प्रस्ताव यूपी विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेज पास कराने की तैयारी उपभोक्ताओं को कम लागत में मिलेगा बिजली का कनेक्शन नई व्यवस्था में एस्टीमेट बनाने की दिक्कत होगी समाप्त ऑनलाइन पैसा जमा करने के साथ ही मिल जाएगा कनेक्शन 250 मीटर की दूरी तक एस्टीमेट की व्यवस्था होगी समाप्त वर्तमान में 40 मीटर से अधिक दूरी पर उपभोक्ताओं को जमा करना पड़ता है एस्टिमेट 2 किलो वाट के कनेक्शन के लिए वर्तमान में 100 मीटर तक 21422 रुपए है चार्ज नई व्यवस्था में मात्र ₹2522 रुपए करने होंगे जमा
07:49 AM
UP Uttarakhand News LIVE:तीन प्राधिकरणों के अधिकारियों पर एक्शन 
आदेश न मानने पर अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
5 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड 
07:48 AM
UP Uttarakhand News LIVE:हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ 
CCTV में कैद आरोपी 
मामले की जांच में जुटी पुलिस 
07:46 AM
UP Uttarakhand News LIVE:महिलाओं के बीच मारपीट 
बच्चों को लेकर विवाद 
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 
07:37 AM
UP Uttarakhand News LIVE:अपडेट अमेठी - रामगंज कस्बे में हुई लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचें अमेठी सीओ लल्लन सिंह, घटनास्थल पर अमेठी सीओ और‌ रामगंज पुलिस ने पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में भी ली जानकारी, एक बदमाश और पीड़ित व्यापारी के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद, कस्बे वासियों के द्वारा पकड़े गए एक बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल, व्यापारियों के बीच आक्रोश को देख सीओ ने व्यापारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा, रामगंज थाना क्षेत्र रामगंज बाजार कस्बे का है मामला
07:23 AM
UP Uttarakhand News LIVE:आगरा ।। प्रेमी प्रेमिका ने खाया जहर प्रेमिका की हुई मौत, प्रेमी की हालत गंभीर गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी प्रेमिका है नाबालिग, प्रेमी है बालिग प्रेमिका का शव जंगलों के पास नहर की पटरी पर मिला दोनो ने खुद खाया जहर या दिया गया जहर हत्या या आत्महत्या के एंगल पर जांच कर रही पुलिस थाना किरावली क्षेत्र का है मामला
07:11 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ यूपी मेँ फिर बामसेफ के जरिये संगठन मजबूत करेंगी बसपा मुखिया मायावती. जिलों मेँ बामसेफ का एक संयोजक और 10 सह संयोजक बनाने की रणनीति. विधानसभा स्तर पर भी बनाये जायेंगे संयोजक. कैडर को मजबूत करने के लिए बसपा की बड़ी रणनीति. उपचुनाव मेँ भाजपा, सपा और कांग्रेस पर हमलावर होगी बसपा.
07:03 AM

UP Uttarakhand News LIVE: अमेठी -भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का एक दिवसीय दौरा
कई कार्यक्रमों में शिरकत के साथ ही बृहद स्तर पर सदस्यता कार्यक्रम  में लोगो को कराएंगे भाजपा की सदस्यता ग्रहण
इसके साथ ही तिलोई और जगदीशपुर विधान सभा में करेंगे समीक्षा बैठक

07:02 AM

UP Uttarakhand News LIVE: शाहजहांपुर - भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं.
यहां वह रामचंद्र मिशन आश्रम में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसके अलावा रामचंद्र मिशन के संस्थापक बाबूजी के आवास पर भी जाएंगे

Trending news