UP-Uttarakhand 3 October 2024 News Highlights: यूपी के सीएम योगी आज हरियाणा दौरे पर हैं. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. यूपी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं. पहले दिन सीएम योगी ने गोरखपुर में कलश स्थापना की. यूपी में मिशन शक्ति के पांचवे तरण की शुरुआत हो गई है.
Trending Photos
UP-Uttarakhand 3 October 2024 News Highlights: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं. मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. सीएम योगी आज गोरखपुर में नवरात्रि के मौके पर कलश स्थापना की. हरियाणा में चुनाव प्रचार का आखिर दिन है. सीएम योगी तीन जनसभाओं को संबोधित किया. यूपी में मिशन शक्ति के पांचवे तरण की शुरुआत हो गई है.
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को झटका
उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार को झटका. यूपीएससी की DGP पद के लिए DPC में अभिनव कुमार का नाम नहीं हुआ शामिल. उत्तरप्रदेश कैडर होने के चलते नाम हुआ खारिज. 1995 बैच के IPS दीपम सेठ और पीवीके प्रसाद के नाम शामिल. 1997 बैच के IPS अमित सिन्हा का नाम भी शामिल. राज्य सरकार यूपीएससी DPC अनुशंसा पर विधिक राय ले रही है. यूपीएससी के पैनल के तीन में से कोई एक को बनाया जा सकता है नया डीजीपी.
UP-Uttarakhand News LIVE: लखनऊ में पुलिस को नहीं मिलेगी छुट्टी
लखनऊ में 4 से 13 अक्टूबर तक पुलिस कर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी. ज्वाइंट सीपी अमित वर्मा ने जारी किया आदेश. त्योहारों के चलते लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कर्मियों की छुट्टी कैंसिल. अपरिहार्य परिस्थितियों में ही मिल सकेगा अवकाश.
UP-Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड को पहली नवरात्रि पर मिली बड़ी सौगात
उत्तराखंड को पहली नवरात्रि पर मिली बड़ी सौगात. केंद्रीय पूल से मिलेगी 480 मेगावाट अतिरिक्त बिजली. केंद्र सरकार ने एक हफ्ते में ही अतिरिक्त कोटा जून 2025 तक बढ़ाया. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री व ऊर्जा मंत्री का जताया आभार. प्रदेशवासियों को अब शीतकाल में भी निर्बाध बिजली मिलेगी. केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को आवंटित अतिरिक्त बिजली कोटे में 180 मेगावाट की वृद्धि कर इसकी समयावधि को भी 30 जून 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार प्रकट किया है.
UP-Uttarakhand News LIVE: साई मूर्ति मंदिर से हटाने वाले अजय शर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज
वाराणसी में साई मूर्ति मंदिर से हटाने का मामला. सनातन रक्षक दल के अध्यक्ष अजय शर्मा के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज. सिगरा थाने में साई भक्त अभिषेक कुमार की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा. आज सुबह चौक थाने में भी दर्ज हुआ था मुकदमा. चौक में दर्ज मुकदमे के बाद अजय शर्मा को जेल भेज दिया गया है. बुधवार देर रात शांति भंग की आशंका में पुलिस ने लिया था हिरासत में.
UP-Uttarakhand News LIVE: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य दिनेश चौधरी ने दिया इस्तीफा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सद्स्य दिनेश चौधरी ने दिया इस्तीफा. कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और पीसीसी सदस्य से दिया इस्तीफा. दलित होने के चलते पार्टी में उपेक्षित होने का आरोप लगाते हुए दिया इस्तिफा. दिनेश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी में दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का भी लगाया आरोप.
UP-Uttarakhand News LIVE: बरेली ब्लास्ट मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमद दर्ज
सिरौली के कल्याणपुर में हुए ब्लास्ट मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज. बीएनएस की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का किया गया गठन. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ. पूरे जनपद में अभियान चलाकर पिछले दस सालों में जो एफआईआर दर्ज की गई है. उनकी भी की जा रही है जांच. ब्लास्ट से अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत. सीओ और सीएफओ के खिलाफ करवाई जा रही है जांच. एसएसपी अनुराग आर्य ने की जानकारी.
UP-Uttarakhand News LIVE: यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें
HIBOX APP से जुड़े धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस साइबर सेल को मिली बड़ी कामयाबी. मामले में शुक्रवार को यूट्यूबर एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया. साइबर सेल यानी IFSO यूनिट ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार. आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए. इस एप्लीकेशन में आरोपी निवेशकों को गारंटिड रिटर्न देने का लालच देते थे. इस मामले में कुल 151 शिकायते मिली थी. लगभग 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आयी है.
UP-Uttarakhand News LIVE: अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे अमेठी
अमेठी- अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार पहुंचे अमेठी पुलिस सभागार में सभी थाना प्रभारियों के साथ कर रहें है बैठक एसपी, एएसपी और क्षेत्राधिकारी बैठक में मौजूद
UP-Uttarakhand News LIVE: अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर का बयान
लखनऊ: अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर का बयान गरबा इवेंट में हिन्दू लड़कियों को बनाया जाता है शिकार मुस्लिम युवक गरबा के आड़ में बनाते है शिकार इसलिए हिन्दू महासभा ने जारी किया नम्बर 8542839052 इस नम्बर पर मुस्लिमो द्वारा आयोजित गरबा इवेंट की दे सकते है जानकारी जानकारी मिलने पर ऐसे इवेंट नही होने देगी हिन्दू महासभा-शिशिर चतुर्वेदी.
UP News: संतकबीरनगर : पोखरे में मिली युवक की लाश
संतकबीरनगर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरे में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुटी है। युवक की शिनाख्त नही हो पाई है। मामला कोतवाली क्षेत्र के गोलाबाजार उत्तरी मोहल्ले का है।
fatehpur News: फतेहपुर में हिट एंड रन जैसा मामला
तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में मारी टक्कर. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में हुआ वायरल. युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ड्राइवर लोडर लेकर मौके से फरार, तलाश में जुटी पुलिस.हथगांव थाना क्षेत्र के हथगांव कस्बे का मामला.
Etawah News: इटावा में मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की वहीं रामनगर फाटक पर बने रहे ओबरब्रिज पुल का निरीक्षण किया.
Lalitpur News: ललितपुर में तालाब में ग्रामीण का शव मिलने से हड़कंप
ललितपुर - तालाब में एक ग्रामीण का शव मिलने से मचा हड़कंप , पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब के बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और मामले की जांच में जुटी. जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाब का मामला.
Amethi News: अमेठी ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा
अमेठी- ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर मारा छापा. ड्रग इंस्पेक्टर को देखकर मेडिकल स्टोर वालों ने बंद करी अपनी दुकान. मानक विहीन मेडिकल स्टोर ने बंद करी अपनी दुकान. ट्रामा सेंटर के सामने बने मेडिकल स्टोर पर छापा मारने पहुंचे थे ड्रग इंस्पेक्टर. कई मेडिकल स्टोर की दवाइयां के लिए सैंपल और जांच के लिए सीज किया नमूना. अमेठी के जगदीशपुर पहुंचे थे ड्रग इंस्पेक्टर.
UP-Uttarakhand News LIVE: अमेठी में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अमेठी : अमेठी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गई. बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे शुक्लन गांव में ट्रांसफार्मर से जुड़े स्टे तार में करंट उतरने से एक युवक चपेट में आ गया. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया है.
अमेठी में हिजबुल्लाह के समर्थन में निकले जुलूस को लेकर संत समाज में नाराजगी
अमेठी : अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह हसन के समर्थन में निकाले गए जुलूस से संत समाज में नाराजगी है. संत समाज के शिरोमणि बाबूगंज सगरा पीठाधीश्वर मोनी महाराज ने जुलूस निकालने वाले को आतंकवादी समर्थक बताया है. मौनी महाराज ने कहा कि जो देश में रहकर आतंकवादियों के संपर्क में है, ऐसे लोगों पर कानून को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड से 98 दिन बाद विदा हो रहा मॉनसून
देहरादून : उत्तराखंड में 98 दिनों तक सक्रिय रहने के बाद मानसून विदा ले रहा है. मौसम विभाग के निर्देशक विक्रम सिंह का कहना है कि 27 जून को मानसून ने दस्तक दी थी, 98 दिनों तक सक्रिय रहने के बाद मॉनसून उत्तराखंड से विदा हो रहा है.
UP Uttarakhand News LIVE: हमीरपुर में सिलेंडर में विस्फोट के बाद लगी आग
हमीरपुर : हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद घर में आग लग गई. हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है.
UP Uttarakhand News LIVE: अमेठी में बेकाबू पिकअप पेड़ से टकराई, आधा दर्जन लोग घायल
अमेठी : अमेठी में गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के टिकरियां गांव में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में पिकअप सवार आधा दर्जन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
UP Uttarakhand News LIVE: गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को गोरखपुर जाएंगे. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शक्ति मंदिर में सीएम योगी कलश स्थापना करेंगे. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी की अगुवाई में कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
UP Uttarakhand News LIVE: गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
गोरखपुर : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाम को गोरखपुर जाएंगे. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन शक्ति मंदिर में सीएम योगी कलश स्थापना करेंगे. गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी की अगुवाई में कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
UP Uttarakhand News LIVE:'बुलेट ट्रेन' में अपराधियों की परेड!
'दंगेबाज भाईजान' का एनकाउंटर!
दंगे का धंधा, अब यूपी में नहीं!
Sambhal News LIVE: सीएम योगी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
जगज्जननी माँ भगवती की उपासना के पावन महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि जगत में दुष्प्रवृत्तियों का विनाश हो, सद्प्रवृत्तियों का उन्नयन हो व चहुंओर खुशहाली और समृद्धि हो।
जय माँ शैलपुत्री!
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।
वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥जगज्जननी माँ भगवती की उपासना के पावन महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' के प्रथम दिवस पर माँ शैलपुत्री से प्रार्थना है कि जगत में दुष्प्रवृत्तियों का विनाश हो, सद्प्रवृत्तियों का उन्नयन हो व चहुंओर खुशहाली… pic.twitter.com/XQrngZigAB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 2, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:वक्फ, लव जिहाद, गजवा...गदर मचा!
वक्फ बिल पर JPC 'धोखा' है?
'गजवा-ए-हिंद' किसकी साज़िश?
मौलाना दे रहे भड़काऊ तकरीरें
UP Uttarakhand News LIVE:चोर ने चोरी की मूर्ति वापस की
मंदिर से कुछ दूरी पर रख दी मूर्ति
चिट्ठी लिखकर माफी मांगी
पुलिस कर रही है जांच
UP Uttarakhand News LIVE:टायर-रबड़ गलाने की फैक्ट्री में लगी आग
कई घंटे तक धू-धूकर जलते रहे टायर-रबड़
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
टायर-रबड़ गलाने की फैक्ट्री में लगी आग
कई घंटे तक धू-धूकर जलते रहे टायर-रबड़
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू#Fireaccident #Factoryfire @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/VJ06GOuEOt— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट मामले में एक्शन
2 दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित
सिरौला थानाध्यक्ष को किया गया लाइन हाजिर
हादसे में 2 बच्चे समेत 5 की मौत
UP Uttarakhand News LIVE: यूपी के गोरखपुर में पितृ विसर्जन की शाम दिल दहला देने वाली घटना ने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए. हैवान बनी कलयुगी मां ने 5 साल की और ढाई साल की भतीजी को फांसी के फंदे पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों मासूम फंदे पर लटककर तड़पते रहे, लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा और उनकी मौत होने के बाद रस्सी काटकर लाश को बिस्तर पर लिटा दिया. इसके बाद वो ट्रेन के आगे कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है.
गोरखपुर के गोरखनाथ थानाक्षेत्र के चक्सा हुसैन पचपेड़वा पार्वतीपुरम मोहल्ले के रहने वाले शिव प्रसाद चौहान की पुत्रवधु 30 वर्षीय बिंदु चौहान ने बुधवार 2 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे के करीब 5 साल की मासूम बेटी नैना चौहान और भतीजी ढाई साल की शीतल चौहान को घर के कमरे में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका दिया. दोनों बच्चियां फंदे पर तड़पती रहीं, लेकिन बिंदु का दिल नहीं पसीजा और उनकी मौत होने के बाद उसने बच्चियों की लाश को रस्सी काटकर बिस्तर पर लिटा दिया और खुद नकहा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे आत्महत्या के इरादे से कूद गई. इस हादसे में बिंदु गंभीर रूप से घायल हो गई.
Ayodhya News LIVE:अयोध्या। भदरसा गैंग रेप मामला, आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुस्किले नहीं हो रही कम, मोईद खान के खिलाफ अब जालसाजी का मुकदमा दर्ज, जमीदोज हुए शॉपिंग कांप्लेक्स में गलत गाटा संख्या देकर पंजाब नेशनल बैंक को दिया था हाल व कमरा किराए पर, प्राधिकरण द्वारा नोटिस देने के बाद बैंक हुई जानकारी, बैंक शिफ्ट होने से पीएनबी को हुआ नुकसान, पीएनबी के भदरसा शाखा प्रबंधक श्री प्रकाश ने थाना पूराकलंदर में मोईद खान के खिलाफ जालसाजी का दर्ज कराया मुकदमा, मोइद खान के ऊपर गैंगरेप व गैंगस्टर का पहले से ही दर्ज है मुकदमा।
Lucknow News LIVE:लखनऊ।। सड़कों के गड्ढे न भरने पर सरकार ने कार्रवाई शुरू की शासन ने सड़कों का काम ठीक न पाए जाने पर मैनपुरी के दो सहायक अभियंताओं (AE )विनोद कुमार और शिवओम को निलंबित किया इटावा-मैनपुरी राज्य मार्ग, सिरसागंज-किशनी-विधुना राज्य मार्ग, करहल-कुरावली मार्ग और किशनी-जसराना और कीरतपुर-उखांड मार्ग में कई स्थानों पर गड्ढे होने के कारण किए सस्पेंड वहीं बलिया में स्वीकृत लंबाई से कम काम होने पर भी ठेकेदार को भुगतान किए जाने पर एई बाबर अली और अवर अभियंता (जेई) राहुल सिंह को निलंबित किया गया
Shardiya Navratri 2024 News LIVE: आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
9 दिनों तक देवी के 9 रूपों की होगी पूजा
मां का आशीर्वाद बनेगी हर बात
जय माता दी के लग रहे जयकारे
UP Uttarakhand News LIVE:ज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
ज्योतिषाचार्य डॉ. जीतू सिंह से खास बातचीत
जीतू सिंह से जानिए कैसे करें शारदीय नवरात्रि की पूजा ?
आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत
ज्योतिषाचार्य डॉ. जीतू सिंह से खास बातचीत
जीतू सिंह से जानिए कैसे करें शारदीय नवरात्रि की पूजा ? #navratri2024 #maashailputridevi #Acharayajeetusingh @JeetuSingh131 @DivyaTiwari57 @TusharSrilive pic.twitter.com/LtvgCbulES— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:रेल जिहाद रोकेंगे यूपी के चौकीदार !
यूपी में योगी की नई फोर्स तैयार!
पटरी जिहाद...योगी करेंगे पक्का इलाज!
यूपी में योगी की नई फोर्स तैयार!
रेल जिहाद रोकेंगे यूपी के चौकीदार !
पटरी जिहाद...योगी करेंगे पक्का इलाज! #CMYogi #UttarPradesh #ZeeUPUK @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/RPNHZK97qk— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:रेल जिहाद रोकेंगे यूपी के चौकीदार !
यूपी में योगी की नई फोर्स तैयार!
पटरी जिहाद...योगी करेंगे पक्का इलाज!
यूपी में योगी की नई फोर्स तैयार!
रेल जिहाद रोकेंगे यूपी के चौकीदार !
पटरी जिहाद...योगी करेंगे पक्का इलाज! #CMYogi #UttarPradesh #ZeeUPUK @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/RPNHZK97qk— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 3, 2024
UP Uttarakhand News LIVE:यूपी में योगी की नई फोर्स तैयार!
रेल जिहाद रोकेंगे यूपी के चौकीदार !
पटरी जिहाद...योगी करेंगे पक्का इलाज!
UP Uttarakhand News LIVE:महाकुंभ की तैयारी में जुटी सरकार
4 हजार हेक्टेयर में कुंभ क्षेत्र
20 पांटून पुल बनाए जाएंगे
12 KM एरिया में भी स्नान घाट
100 बेड का हाईटेक अस्पताल
UP Uttarakhand News LIVE:हरियाणा दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ
हरियाणा में सीएम योगी की तीन जनसभाएं
कुरुक्षेत्र, कैथल में सीएम योगी करेंगे जनसभा
UP Uttarakhand News LIVE: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन
आज पहला दिन है और भक्त करेंगें कलश स्थापना, भारी संख्या में भक्त करेंगें माता के मंदिर में पूजा अर्चना
UP Uttarakhand News LIVE: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन
आज पहला दिन है और भक्त करेंगें कलश स्थापना, भारी संख्या में भक्त करेंगें माता के मंदिर में पूजा अर्चना
Shardiya Navratri 2024 News LIVE: देशभर में शारदीय नवरात्रि की पूजा
पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा
9 दिनों तक देवी के 9 रूपों की होगी पूजा
जय माता दी के लग रहे जयकारे
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.