Uttar Pradesh 8 October 2024 News Highlights: सीएम योगी का आज वाराणसी में दूसरा दिन है. मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पत्नी सहित आगरा पहुंचे हैं. आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. बसपा एक सीट पर आगे चल रही है. हाई कोर्ट ने कहा है कि लिव इन में दहेज उत्पीड़न में केस किया जा सकता है. आज वायुसेना दिवस है..
Trending Photos
Uttar Pradesh 8 October 2024 News Highlights: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. बसपा के लिए चुनाव से अच्छी खबर आ रही है. भिवानी की अटेली सीट से बसपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. गोंडा में डिप्टी रेंजर की कार ने चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.
UP Utttarkhand News LIVE: लखनऊ में डेंगू के डंक का आतंक
लखनऊ में डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है. लखनऊ में 8 अक्टूबर को भी 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई. यहां हर रोज डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं. पूरे लखनऊ इलाके में अब तक 853 डेंगू के, 433 मलेरिया के और चिकनगुनिया के 66 मरीज मिल चुके हैं.
UP-Utttarkhand News LIVE: विधानसभा के बाहर आत्मदाह करने के मामले में अपडेट
लखनऊ थाना हजरतगंज में विधानसभा के बाहर मुन्ना विश्वकर्मा द्वारा आत्मदाह करने का मामला. आलमबाग पुलिस ने आत्मदाह करने के लिए जिम्मेदार आरोपी रंजीत चक्रवर्ती को किया गिरफ्तार. पीड़ित मुन्ना विश्वकर्मा ने रंजीत चक्रवर्ती पर लगाया था आरोप. धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने का लगाया था आरोप. बार-बार मांगने के बावजूद भी नहीं दिया पैसा. पुलिस ने उल्टा आरोपी के कहने पर किया प्रताड़ित. जिसके चलते विधानसभा के बाहर पेट्रोल डालकर लगाई थी मुन्ना ने आग. गंभीर हालत में पीड़ित का सिविल अस्पताल में चल रहा है इलाज.
UP-Utttarkhand News LIVE: प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर
प्रयागराज महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. झूंसी और अरैल क्षेत्र में 25 - 25 बेड के दो अन्य अस्पताल बनाए जाएंगे. सभी सेक्टर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नाम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाएंगे. मेले में 125 एंबुलेंस की तैनाती रहेगी. एयर एंबुलेंस और वाटर एंबुलेंस भी रहेगी. पिछले महाकुंभ में तैनात रहने वाले डॉक्टरों की मदद ली जाएगी. राम मंदिर उद्घाटन में तैनात डॉक्टरों को भी यहां तैनात किया जाएगा. यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दी जानकारी.
UP-Utttarkhand News LIVE: कुंभ मेले में 15 PPS अफसरों की लगी ड्यूटी
कुम्भमेला मे 15 PPS अफसरों की लगाई गयी ड्यूटी. DGP हेडक्वाटर से जारी हुए 15 PPS अफसरों के कुम्भमेला मे सम्बद्ध होने के आदेश. 3 एडिशनल एसपी और 12 डिप्टी एसपी को कुम्भमेला सम्बद्ध किया गया. एडिशनल एसपी दिनेश कुमार दृवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी कुम्भमेला प्रयागराज सम्बद्ध. डिप्टी एसपी विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्या, अभिषेक यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राज कुमार सिंह यादव, रंजीत यादव, रजनीश कुमार यादव, महिपाल सिंह, विनोद कुमार दुबे, विजय प्रताप यादव - 2, पवन कुमार - 2 और विजय मल्ल सिंह यादव किये गए कुम्भमेला प्रयागराज सम्बद्ध. सभी PPS अफसरों को एसपी कुम्भमेला प्रयागराज के साथ सम्बद्ध किया गया. कुम्भमेला की व्यवस्था के लिए पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाई गयी.
UP Utttarkhand News LIVE: 14 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक
अमरोहा: अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 14 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक किया गया। घटना में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Gonda News LIVE: गोंडा में डिप्टी रेंजर की कार ने चार को रौंदा
गोंडा जिले में खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आर्य नगर खरगूपुर मार्ग पर गोपाल बाग के पास डिप्टी रेंजर अमित वर्मा की गाड़ी से हुए सड़क हादसे में चार लोगों को वाहन ने रौंद दिया. हादसे में 10 साल की मासूम शगुन, 40 वर्षीय छुरही 40 वर्षीय की मौत हो गई है तो वहीं 14 वर्षीय परी, 12 वर्षीय रौनक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल स्थानीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है जहां इलाज चल रहा है.
Agra News LIVE: रोडवेज और प्राइवेट बस में भिड़ंत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल
आगरा ।। रोडवेज और प्राइवेट बस में आमने-सामने से हुई भिड़ंत दो दर्जन से अधिक यात्री घायल , दोनों बसों में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में परखच्चे उड़े, यात्रियों में मची चीख-पुकार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल में कराया भर्ती, कुछ यात्रियों की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर आगरा किया रेफर, आगरा-बाह मार्ग पर दौड़ रही है डग्गामार मार प्राइवेट बसें और वाहन अधिकारियों द्वारा नहीं होती करवाई , आगरा थाना बाह क्षेत्र के आगरा-बाह मार्ग पर गांव धर्मनगर के पास का मामला।
UP News LIVE: ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग
लखनऊ त्योहारो को देखते हुए ट्रेनों में वेटिंग बढ़ी लखनऊ से चलने वाली 50 ट्रेनों में टिकट नही लखनऊ से दूसरी जगहों को जाने वाली 450 ट्रेनें फुल स्पेशल ट्रेनों के चलने की घोषणा का भी कोई असर नही दिल्ली से लखनऊ 29,30,31 अक्टूबर को किसी ट्रेन में कोई टिकट नही 29,30,31 पंजाब से लखनऊ की ट्रेनों में टिकट मिलना संभव नही आगामी दीपावली छठ पूजा के चलते यात्रियों की भारी भीड़.
UP News LIVE:गोंडा में अवैध रूप से रखा पटाखा बरामद
गोंडा जिले में कल पटाखा बनाते समय एक मकान में हुए विस्फोट के बाद अब गोंडा पुलिस पूरी तरीके से एक्टिव मोड में दिखाई दे रही है. मनकापुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजेंद्र नगर और शास्त्री नगर मोहल्ले में छापेमारी करके कुल 8 कुंतल अवैध रूप से रखा पटाखा बरामद किया है.
Meerut News LIVE: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड ब्वॉय ने किया सुसाइड,
पत्नी, सास और साले को बताया मौत का जिम्मेदार,रस्सी का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड से पहले बनाया था वीडियो, जिसमें अपने साले, पत्नी और सास को ठहराया जिम्मेदार, पिछले 6 माह पूर्व पत्नी से हुआ था विवाद, तब से अलग रह रही थी पत्नी, मृतक का सुसाइड नोट और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, थाना एत्माददौला के यमुना ब्रिज घाट का मामला.
Meerut News LIVE: मेरठ में मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रदर्शन
मेरठ मेरठ में भारी तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतरे का मामला पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार पूरे प्रकरण में 180 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा 30 नामजद और 150 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा वीडियो में मुस्लिम समाज के लोग हाथों में लाठी डंडे लिए नजर आ रहे थे पुलिस के रोकने पर हुई थी झड़प पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया मुकदमा मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा और नारे बाजी करते हुए सड़को पर उतरे यदि नरसिंहानंद को सजा देने की मांग पर अड़े मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र का था पूरा मामला.
Uttarakhand News: धामी के प्रचार वाली सीटों पर खिल रहा कमल
ब्रेकिंग देहरादून सीएम धामी ने जहां-जहां की कैंपेनिंग, वहां-वहां खिल रहा कमल हरियाणा और जम्मू कश्मीर को भाया सीएम धामी का अंदाज हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सीएम धामी की चुनावी सभाओं वाली सीटों पर अभी तक 99% जीत का प्रतिशत, शाम तक 100% हो सकता है स्ट्राइक रेट ईवीएम से बीजेपी के समर्थन में खटाखट निकल रहे वोट
Pratapgarh News LIVE: प्रतापगढ़ पुलिस और इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामिया बदमाश को पैर मे लगी गोली. चोरी, डकैती समेत दर्जन भर संगीन मामले में था फरार, फरार बदमाश कमलेश दुबे पर घोषित था 25 हजार रुपए का इनाम, मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के पास तमंचा , कारतूस , चोरी की बाइक और नकदी भी हुई बरामद, कुंडा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान हुआ एक्शन, कुंडा कोतवाली इलाके शेखपुर आशिक गांव के पास हुई मुठभेड़.
UP News LIVE: कुट्टू का आटा खाने से परिवार के पांच सदस्यों की हालत खराब
शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के दयानंद नगर मोहल्ले में कुट्टू के आटे के सेवन से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एक ही परिवार के सभी लोगों की हालत खराब होने के चलते स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है।
UP News LIVE: गोंडा के एक मकान में विस्फोट का मामला
इलाज के दौरान एक और युवक ने तोड़ा दम
हादसे में कल दो युवकों की गई थी जान
मकान में विस्फोट का मामला
इलाज के दौरान एक और युवक ने तोड़ा दम
हादसे में कल दो युवकों की गई थी जान #BreakingNews @gondapolice @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/FSVEKXYAG5— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 8, 2024
UP News LIVE: बहराइच में अज्ञात जानवर का हमला
अज्ञात जानवर का हमला
7 साल की बच्ची पर हमला
परिजनों का संदेश भेड़िया #Wolfattack @DivyaTiwari57 pic.twitter.com/DfmAUjEq8i— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 8, 2024
UP News LIVE: सभी ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की परिसीमन का काम पूरा
उत्तराखंड में पंचायत के परिसीमन का काम पूरा हो चुका है. पंचायती राज निदेशक निधि यादव का कहना है कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत की परिसीमन का काम पूरा हो गया है. रिपोर्ट शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है. उनका कहना है कि पंचायत के चुनाव के लिए सभी परिसीमन का काम पूरा हो गया है. रिपोर्ट निर्वाचन आयोग और शासन को भेजी जा चुकी है. उनका कहना है कि जैसे चुनाव तारीख का ऐलान होगा. पंचायत के चुनाव होंगे. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि नवंबर 2024 में प्रदेश के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में प्रदेश में जल्द ही पंचायत के चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है.
UP News LIVE: करहल सीट से सपा उम्मीदवार की घोषणा
करहल सीट से सपा उम्मीदवार की घोषणा
तेज प्रताप यादव होंगे करहल से उम्मीदवार
यूपी में 10 सीटों पर होना है उपचुनाव #kaharal #spcandidate #akhileshyadav #samajwadiparty @yadavakhilesh @DivyaTiwari57 @vishals12517801 pic.twitter.com/EAg6j4FoeU— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 8, 2024
UP News LIVE: करीब 2 लाख दीपों से जगमगाया मां वतवासिनी का मंदिर परिसर
नवरात्रि के पांचवें दिन सिद्धार्थनगर जिले के गाला पुर में स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां वटवासिनी महाकाली मंदिर परिसर में करीब 2 लाख दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धा व्यक्ति की. धर्म रक्षा मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य आरती से हुई जिसमें कार्यक्रम के आयोजक हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह,कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही,भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान,भी मौजूद रहे.
UP News LIVE: मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव
मैनपुरी की करहल विधानसभा में उपचुनाव होना है. चुनाव की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के द्वारा करहल विधानसभा में दिवाकर सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रोफेसर रामगोपाल यादव पहुंचे जहा उन्होंने उपचुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. सम्मेलन के दौरान मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने तेजप्रताप यादव का नाम लिया. सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने की कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के स्तीफे के बाद खाली हुई थी जिसपर तेजप्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं, एक एक वोट साईकिल में आप सभी को डालना है.
UP News LIVE: दंगाइयों को CM योगी की चेतावनी
दंगाइयों को CM योगी की चेतावनी
विरोध का मतलब दंगा करना नहीं- CM
हिंदू कहता है अहिंसा परमो धर्म: - CM
'दंगा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी'
हम अहिंसा के मार्ग पर चलते हैं- CM #CMYogi #Kashi @myogiadityanath @zeeramesh@DivyaTiwari57 @vishals12517801 pic.twitter.com/Epwm5ydYmq— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) October 8, 2024
UP News LIVE: प्रतापगढ़ जिले से इस वक्त की बड़ी खबर
प्रतापगढ़ पुलिस और इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को पैर मे लगी गोली, चोरी, डकैती समेत दर्जन भर संगीन मामले में था फरार, फरार बदमाश कमलेश दुबे पर घोषित था 25 हजार रुपए का इनाम, मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के पास तमंचा , कारतूस , चोरी की बाइक और नकदी भी हुई बरामद, कुंडा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में चेकिंग के दौरान हुआ एक्शन, कुंडा कोतवाली इलाके शेखपुर आशिक गांव के पास हुई मुठभेड़
UP News LIVE: सड़क के किनारे कुएं में गिरा बाइक सवार
अमेठी में सड़क के किनारे कुएं में गिरा बाइक सवार युवक, बाजार से घर वापस लौटते समय गिरा कुएं में गिरा युवक, लोगों ने फायर सर्विस और पुलिस को दी सूचना, 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से निकाला गया बाहर, इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर लाया गया सीएचसी के डॉक्टरों ने युवक को किया मृत
UP News LIVE: हरिद्वार में हाथी का आतंक
शराब के ठेके पर जंगली हाथी के सामने गिर पड़ा शराबी, हाथी देख मौके पर मची अफरा तफरी, बाल-बाल बचा शराबी की जान, हरिद्वार लक्सर मार्ग स्थित जगजीतपुर गांव का मामला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, वनकर्मियो ने जंगल में खदेड़ा हाथी, रोजाना जगजीतपुर क्षेत्र में दिखाई दे रहे जंगली हाथियों के झुंड
UP News LIVE: पुलिस की गिरफ्त में आए चोर की मौत
बहराइच में चोरी के मामले में थाना पुलिस ने जिस आरोपी की पुलिस हिरासत में गिरफ्तारी का प्रेस नोट जारी किया. उसकी चंद मिनटों बाद मौत की खबर से हड़कम्प मच गया. ये वाकिया उस वक्त हुआ जब पुलिस आरोपी को अपनी कस्टडी में जेल ले जाने के लिये थाने से निकली थी,लेकिन आरोपी जेल पहुचने के बजाय बीच रास्ते में स्वर्ग सिधार गया. मामला थाना रिसिया इलाके का है. जहां के हुसैनपुर मोहम्मदपुर गांव निवासी बाबूराम के घर में रविवार की रात सेंध लगाकर तीन चोर दाखिल हुए. इस दौरान आहट होने पर परिजन जाग गए और उन्होंने शोर मचाया. इस पर ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया दो फरार हो गए.
UP News LIVE: तेलू भोज कार्यक्रम में शामिल लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार
जालौन में तेलू भोज कार्यक्रम में शामिल हुए लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, एक साथ महिलाओं बच्चों सहित करीब 50 लोगों की हालत बिगड़ने से मचा हड़कंप, हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कल ग्रामीण के द्वारा अपने घर मे कराया गया था तेलू भोज कार्यक्रम जिसमे शामिल हुए थे सभी लोग, पेट दर्द, उल्टी, दस्त के साथ जी मचलाने की सभी को हो रही है समस्या, डॉक्टरों के द्वारा अस्पताल में सभी मरीजो का उपचार किया गया शुरू, सूचना मिलते ही एसडीएम, सीओ समेत विधायक मूलचंद्र निरंजन सीएचसी पहुंचे, कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कला का मामला
UP News LIVE: अफसरों के बराबर विधायकों को मिलेगा सम्मान
अब यूपी के डीएम, एसपी, कमिश्नरों और पुलिस आयुक्तों को विधायकों को बराबर का सम्मान देना होगा. उन्हें ठीक वैसी ही सुसज्जित कुर्सी पर बैठाना होगा, जिस पर वे खुद विराजमान रहते हैं. अगर ऑफिसर की कुर्सी पर तौलिया पड़ी है तो उन्हें विधायकों के लिए भी तौलिया लगी कुर्सी का इंतजाम करना होगा. अगर अधिकारी सोफे पर बैठे हैं तो विधायकों को भी सोफे पर बिठाना होगा. नई व्यवस्था तत्काल लागू करने के लिए विधायकों की शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने निर्देश दिए हैं.
UP News LIVE: हमीरपुर में महिला का तांडव
हमीरपुर की मौदहा कोतवाली इलाके में एक महिला का तांडव देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में महिला सरेआम पुलिसकर्मियों का गिरेबान पकड़कर नोकझोक और हाथापाई की कोशिश करती दिखाई दे रही है. पुलिस की मानें तो महिला के पति का शराब के नशे में अपने भाई और पड़ोसियों से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने 112 नंबर पर कॉल कर विवाद की जानकारी दी थी और जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी के द्वारा जब कल्लू को समझाया जाने लगा तो उसकी पत्नी पुलिस से ही उलझने की कोशिश करने लगी. इस मामले में पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है.
UP News LIVE: कचरे की गाड़ी ने मासूम को कुचला
अमरोहा में नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन वाहन ने घर के बाहर खेल रहे मासूम को कुचल दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गुस्साए लोगों ने हंगामा कर दिया. पालिका कर्मियों ने बमुश्किल गुस्सा शांत कराया. घायल मासूम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि सुबह करीब नौ बजे चार साल का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान नगर पालिका का ठेका कर्मी अरुण कुमार कूड़ा कलेक्शन वाहन लेकर वहां से गुजर रहा था. रफ्तार तेज होने पर वाहन की चपेट में आकर सार्थक गंभीर घायल हो गया. भीड़ बढ़ती देख ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला. इस दौरान कई अन्य बच्चे भी बाल-बाल बचे.
UP News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा फैसला
लिव इन में चल सकता है दहेज उत्पीड़न केस
पति-पत्नी की तरह रहना मजबूत आधार- हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने खारिज की आदर्श यादव की याचिका
UP News: यूपी की कामकाजी महिलाओं को सरकार दीपावली का तोहफा देने जा रही है. दरअसल, महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीएम योगी के नेतृत्व में बड़ा कदम उठाया गया है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक यूपी के कई शहरों में 18 नए सखी निवासों का संचालन शुरू हो जाएगा, जहां महिलाओं को किफायती दरों पर सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिलेगा. ये सुविधा नौ प्रमुख शहरों में महिलाओं को मिलेगी. इस योजना के तहत कामकाजी महिलाओं को उनके कार्यस्थलों के नजदीक रहने की सुरक्षित व्यवस्था मिलती है. इस योजना को लेकर सीएम योगी का कहना है कि ये कदन न सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनके जीवन में स्थायित्व और संतुलन भी लाएगा.
UP Uttarakhand News LIVE: आगरा-नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ टीम की छापेमारी
टीम ने कैनेडियन गांजे के साथ युवक किया गिरफ्तार
पार्टी के दौरान दिल्ली में ड्रग पैडलर से खरीदा था गांजा
होटल, रूफटॉप कैफे में गांजे की सप्लाई के लिए लाने की आशंका
दिल्ली के ड्रग पैडलर की निशानदेही पर NCB की छापेमारी
गिरफ्तार युवक से 90 ग्राम कैनेडियन गांजा बरामद
90 ग्राम कैनेडियन गांजे की दो लाख 10 हजार कीमत
खंदारी शांति कुंज अपार्टमेंट से हुई आकाश गोयल की गिरफ्तारी
रिमांड पर लेने की कार्रवाई में जुटी थाना पुलिस
थाना हरिपर्वत खंदारी शांति कुंज अपार्टमेंट का मामला
UP News LIVE: आगरा-मालदीप के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पत्नी सहित पहुंचे आगरा.
आगरा के एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया स्वागत
एयरपोर्ट से मालदीप के राष्ट्रपति ताजमहल के लिए रवाना.
ताजमहल पर सुरक्षा व्यवस्था की।चाक चौबंद
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से योगेंद्र उपाध्याय आगरा की धरोहर से कराएंगे राष्ट्रपति को रूबरू
दो घंटे के लिए आम पर्यटक के लिए ताजमहल किया बंद
Prayagraj News LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट का बहुत बड़ा फैसला
लिव इन में चल सकता है दहेज उत्पीड़न केस
पति-पत्नी की तरह रहना मजबूत आधार-हाईकोर्ट
हाईकोर्ट ने खारिज की आदर्श यादव की याचिका
Prayagraj News LIVE: प्रयागराज- महाकुम्भ से जुड़ी सबसे बड़ी ख़बर
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने तय किए नाम, शाही स्नान की जगह राजसी और पेशवाई की जगह छावनी प्रवेश, अखाड़ा परिषद की तरफ से दोनों नाम का लिखित प्रस्ताव सरकार को भेजा गया, गहन मंथन और विचार विमर्श के बाद दोनों नामों का प्रस्ताव भेजा गया, दिपावली के बाद दोनों नामों के बदले जानें का औपचारिक ऐलान होगा, सीएम योगी खुद दोनों नामों का औपचारिक ऐलान करेंगे।
Assembly Election Result 2024 Live Updates: जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती आज
सभी 90 सीटों पर होगी मतगणना
सुबह 8 बजे सबसे पहला रुझान
ZEE मीडिया पर सबसे तेज नतीजे
हरियाणा की 90 सीटों पर गिनती आज
ZEE मीडिया पर देखिए सबसे तेज नतीजे
बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्कर
देखिए कौन मारेगा बाजी ?
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.